रांची: 27 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर रांची पुलिस की तैयारियां अंतिम चरण में है. स्टेडियम के बाहर और भीतर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिए एक अभेद घेरा बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल से लेकर जेसीए स्टेडियम तक सुरक्षा के लिए पुलिस अफसर और जवान तैनात रहेंगे.
2000 से ज्यादा अफसर-जवान होंगे तैनात: रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में होने वाले टी 20 क्रिकेट मैच को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे , इसमें वैसे अफसरों और कर्मियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कुछ महीने पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाली थी.
अफसरों और जवानों को दिए गए कई निर्देश: सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालने वाले अफसरों और जवानों को स्पष्ट किया गया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पर पूरे विश्व की नजर होगी. ऐसे में सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा रहने की जरूरत है. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मैच को लेकर स्टेडियम के हर विंग में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. मैच के दौरान पुलिस को खुद भी पूरी तरह से डिसिप्लीन में रहना होगा. इसके लिए भी सभी को ब्रीफ किया गया है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि स्टेडियम के आसपास सभी ड्रॉप गेट बनकर तैयार हो चुके हैं. इन ड्रॉप गेट से ही स्टेडियम में वैसे लोगों को जाने की इजाजत मिलेगी, जिनके पास, पास हो या फिर टिकट.
25 को रांची पहुचेंगी टीमें: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 25 तारीख को दोनों ही टीमें रांची पहुंच जाएंगी. ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और फिर प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टेडियम जाने के समय भी खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मैच को लेकर ट्रैफिक रूट में भी होगा बदलाव: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर 27 जनवरी को ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जाएगा. दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. कुल 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मैच खत्म होने के बाद 50 से अधिक ट्रैफिक जवानों को स्टेडियम के बाहर जाने वाले रास्तों पर तैनात रहने की हिदायत दी गई है, ताकि लोग सुगमता से अपने घरों तक पहुंचे.