जयपुर : चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक बच्चे संक्रमित होंगे. हालांकि कोविड-19 संक्रमण के मौजूदा हालात को देखकर यही लगता है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. क्योंकि अकेले जयपुर से बीते 2 माह में 13,611 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 11 से 20 साल की उम्र के बच्चे हैं. जो सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आए हैं.
- अप्रैल में 0 से 10 साल के कुल 1672 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए
- अप्रैल माह में 11 से 20 साल तक के 4,681 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए
- मई माह में अब तक 0 से 10 साल के 1917 बच्चे पाए गए पॉजिटिव
- वहीं 11 से 20 साल के 5341 किशोर आए संक्रमण की चपेट में
पढ़ें - मध्य प्रदेश : वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला
अन्य क्षेत्रों में भी बच्चे संक्रमित
वहीं जयपुर संभाग क्षेत्र की बात की जाए तो बच्चों में संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. अब तक अलवर में 323 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वही दौसा में भी तकरीबन 341 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सीकर जिले की बात की जाए तो तकरीबन 1757 बच्चे अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. भरतपुर, डूंगरपुर और बाड़मेर में बच्चों में कोरोना संक्रमण की दर तेज रही है.