लातेहारः जिले के सिकनी गांव में फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों का उपचार किया. वहीं गंभीर रूप से बीमार हुए ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सरहुल को लेकर गांव में बांटे जा रहे चना और गुड़ को खाया था.
ये भी पढ़ेंः Naxalite Surrender in Latehar: 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली दशरथ उरांव ने किया सरेंडर, टीएसपीसी का था सब जोनल कमांडर
दरअसल सरहुल पर्व के दौरान ग्रामीणों के लिए चना गुड़ की व्यवस्था की गई थी. गांव के लगभग सभी ग्रामीणों ने चना और गुड़ खाया. इसके बाद रविवार की रात कई लोग बीमार हो गए और उन्हें अचानक उल्टी और दस्त होने लगी. एक साथ दर्जनों से अधिक ग्रामीणों के एक ही प्रकार की बीमारी से पीड़ित होने उस पूरे गांव में खलबली मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल गांव पहुंचकर बीमार लोगों का उपचार आरंभ किया. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि सरहुल को लेकर ग्रामीणों के बीच चना गुड़ का वितरण किया गया था. चना गुड़ खाने के बाद रात में अचानक ग्रामीणों को घबराहट होने लगी और कई लोगों को उल्टी और दस्त होने की भी शिकायत होने लगी. 1 दर्जन से अधिक महिला भी अचानक बीमार हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. जिसके बाद ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.
सीएस के निर्देश पर गांव में लगाया गया कैंपः इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार के निर्देश पर गांव में मेडिकल टीम भेजकर कैंप लगाया गया. मेडिकल टीम के द्वारा सभी पीड़ित ग्रामीणों का उपचार किया गया. वहीं गंभीर अवस्था में बीमार पड़े ग्रामीणों को चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. परंतु मेडिकल टीम को सभी लोगों पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने कहा कि ग्रामीण कैसे बीमार पड़े इसकी जांच की जा रही है.
अचानक बीमारी फैलने से ग्रामीण भयभीतः अचानक गांव में बीमारी फैलने से ग्रामीण बुरी तरह भयभीत हो गए थे. लगभग सभी घरों में कोई न कोई बीमार हो गया था और उससे उल्टी तथा दस्त की शिकायत होने लगी थी. हालांकि समय रहते स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया. फूड प्वाइजनिंग के कारण की जांच की जा रही है.