नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक में तमाम राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ने राजनीतिक दलों की नेताओं से आग्रह किया. सदन को निर्बाध मर्यादा के साथ चलना चाहिए. सभी दलों के नेताओं ने भरोसा दिया है कि वे सदन कि कार्यवाही में सहयोग करेंगे.
-
Lok Sabha Speaker Om Birla chairs the meeting of leaders of all political parties, ahead of the commencement of #MonsoonSession of Parliament on 18th July. The Speaker will brief them on the preparations related to the Session. pic.twitter.com/ecD7DLYk76
— ANI (@ANI) July 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lok Sabha Speaker Om Birla chairs the meeting of leaders of all political parties, ahead of the commencement of #MonsoonSession of Parliament on 18th July. The Speaker will brief them on the preparations related to the Session. pic.twitter.com/ecD7DLYk76
— ANI (@ANI) July 16, 2022Lok Sabha Speaker Om Birla chairs the meeting of leaders of all political parties, ahead of the commencement of #MonsoonSession of Parliament on 18th July. The Speaker will brief them on the preparations related to the Session. pic.twitter.com/ecD7DLYk76
— ANI (@ANI) July 16, 2022
बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सत्र में 18 बैठकें होंगी और कुल 108 घंटे का समय उपलब्ध होगा जिसमे सरकारी कार्य के लिए लगभग 62 घंटे उपलब्ध होंगे. प्रश्नकाल, शून्यकाल और गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य के लिए बाकि का समय आवंटित किया गया है. सरकारी कार्य के अतिरिक्त, अविलंबनीय लोक महत्व के मामलों पर चर्चा के लिए आवशयकता अनुसार पर्याप्त समय आवंटित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मानसून सत्र उचित कोविड प्रोटोकाल के साथ आयोजित किया जाएगा. लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों से अपना पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है. बैठक में चर्चा हुई कि संसद सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग विधेयकों पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान असंसदीय शब्दों की हाल में जारी सूची जैसे मामलों पर भी चर्चा हुई. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष हर संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक करते हैं.
ये भी पढ़ें - संसद के मानसून सत्र में महंगाई, 'अग्निपथ' समेत जनहित के कई मुद्दे उठाएगी कांग्रेस