ETV Bharat / bharat

No Confidence Motion In Loksabha: लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 6:44 PM IST

Monsoon Session 2023 live
मानसून सत्र 2023 लाइव अपडेट

18:05 August 08

दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब दोनों सदनों की अगली कार्यवाही कल (9 अगस्त) सुबह 11 बजे से होगी.

17:30 August 08

लोकसभा में मनीष तिवारी ने कहा-...तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर पर है

  • #WATCH | "When there is any unrest in any northeastern state it affects the entire northeast region and the country," says Congress MP Manish Tewari during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/oAfW3BQ5i2

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ''जब किसी पूर्वोत्तर राज्य में कोई अशांति होती है तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और देश पर पड़ता है."

16:33 August 08

भारत के खिलाफ काम कर रहा विपक्ष : रिजिजू

  • Nothing will happen by naming the alliance I.N.D.I.A when you are actually working against India, says Union Minister & BJP leader Kiren Rijiju during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/xyR0kDVR1N

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरण रिजिजू ने कहा कि गठबंधन को I.N.D.I.A नाम देने से कुछ नहीं होगा, जबकि आप वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था. 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई. इस बैठक के दौरान, पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस को पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

16:31 August 08

भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित

राज्यसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया. इससे पहले, विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

16:08 August 08

अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद ने दिया असर्मथन

  • #WATCH | BJD MP Pinaki Misra says, "...I have always believed that the Congress party is adept at snatching defeat from the jaws of victory. They are also very adept at cutting their nose to spite their face. They know that every time the PM has got up to speak on the Floor of… https://t.co/TIwLpsQyhu pic.twitter.com/PIr7X3a1Yz

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा, "मैं आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता, भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा के खिलाफ हैं...मैं केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के लिए किए गए कई कामों के लिए आभारी हूं." इसीलिए, किसी भी स्थिति में, मैं आज कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अपनी पार्टी और नेता की ओर से असमर्थ हूं." बीजेडी सांसद ने कहा, "...मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कांग्रेस पार्टी जीत के जबड़े से हार छीनने में माहिर है. वे अपना चेहरा बिगाड़ने के लिए अपनी नाक काटने में भी बहुत माहिर हैं. वे जानते हैं कि हर बार पीएम इस सदन के पटल पर बोलने के लिए उठे हैं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बहुत मुश्किल में डाल दिया है...यह सामान्य ज्ञान, तर्क, राजनीतिक समझ को खारिज करता है. इस देश के लोग तय करेंगे कि क्या प्रधानमंत्री ने न बोलने का जो विकल्प चुना है, वो सही था या गलत. आपको मामले को लोगों के पास ले जाना होगा..."

15:08 August 08

लोकसभा में डिंपल यादव का भाजपा पर हमला

  • No Confidence Motion Discussion | SP MP Dimple Yadav says, "The Manipur incident is very sensitive. The Govt has been very insensitive in this matter. This is an arrogant Govt. It was a complete violation of human rights. Using women as instruments for perpetrating violence is… pic.twitter.com/vInR8HPAQt

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में सपा की सांसद डिंपल यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि आठ अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. आज भी आठ अगस्त है. मैं भाजपाइयों से कहना चाहती हूं कि देश को बांटना बंद करें. उन्होंने कहा, "मणिपुर की घटना बहुत संवेदनशील है. सरकार इस मामले में बहुत असंवेदनशील रही है. यह एक अहंकारी सरकार है. यह मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन था. हिंसा के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना लोकतंत्र में अस्वीकार्य है...यह एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी..."

14:15 August 08

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है

  • No Confidence Motion discussion | TMC MP Saugata Roy says, "This Government is government of the heartless. They are sending delegation to West Bengal on any plea. But not one delegation has gone to Manipur where our brothers and sisters are dying...You have no compassion and… pic.twitter.com/CDEvfQaaIY

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है. ये किसी भी अनुरोध पर पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया है जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं. आपको कोई दया नहीं है और वह इसीलिए आप अन्य पार्टियों की तरह मणिपुर नहीं गए.'

13:21 August 08

न्यूजक्लिक पर कांग्रेस को क्या परेशानी है: निशिकांत दुबे

  • #WATCH | BJP MP Nishikant Dubey raises the issue of the Supreme Court staying Rahul Gandhi's conviction in the ‘Modi’ surname remark case following which his membership was restored.

    He says, "The Supreme Court has not given a judgement. It has given a stay order...He is saying… pic.twitter.com/7Q6UZ5Fxd9

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को न्यूजक्लिक के खिलाफ की गई कार्रवाई से परेशानी है. कांग्रेस का न्यूजक्लिक से क्या रिश्ता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई. उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है. उसने स्थगन आदेश दिया है. वह कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे. दूसरी बात, वह कहते हैं 'मैं सावरकर नहीं हूं.- आप कभी सावरकर नहीं हो सकते.' उन्होंने कहा, 'यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं. मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे - बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है. यही इस प्रस्ताव का आधार है.'

13:14 August 08

नाम इंडिया लेकिन एक- दूसरे में लड़ाई: निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि नाम इंडिया (I.N.D.I.A.) है लेकिन इसमें शामिल सभी दलों की आपस में लड़ाई है. लालू यादव को जेल जेडीयू ने भेजा. टीएमसी का विरोध कांग्रेस से होना चाहिए.

13:05 August 08

राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं: निशिकांत दुबे

अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रवाद की बात ना करें. राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं है बल्कि विपक्षी एकता की परीक्षा है.

12:55 August 08

लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर हंगामा करना शुरू कर दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई के बोलने के बाद जैसे ही बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने बोलना शुरू किया विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. लोकसभा टीवी को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि टीवी का कंट्रोल अध्यक्ष के पास नहीं होता है.

12:34 August 08

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बोलेंगे की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब विपक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं बोल पाएगा.

12:29 August 08

मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हैः गोगोई

  • Congress MP Gaurav Gogoi says, "PM will have to accept that his double-engine govt, his govt in Manipur has failed. That is why, 150 people died in Manipur around 5000 houses were torched, around 60,000 people are in relief camps and around 6500 FIRs have been registered. The CM… pic.twitter.com/MBSbSsyJLH

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल रही है. यही कारण है कि मणिपुर में 150 लोगों की मौत हो गई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और आसपास हैं. 6500 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राज्य के सीएम, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है.'

12:14 August 08

मणिपुर में आग, भारत में आग: कांग्रेस

  • Congress MP Gaurav Gogoi says, "PM took a 'maun vrat' to not speak in the Parliament. So, we had to bring the No Confidence Motion to break his silence. We have three questions for him - 1) Why did he not visit Manipur to date? 2) Why did it take almost 80 days to finally speak… pic.twitter.com/aILFF6UW6G

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में आग का मतलब है कि भारत में आग. अगर वीडियो वायरल नहीं हुआ होता तो किसी को वहां की घटना की भनक नहीं लगती. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पीएम ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले रखा है. इसलिए, हमें उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. हमारे पास उनसे तीन सवाल हैं - 1. वह आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? 2. आख़िरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब उन्होंने बात की तो सिर्फ़ 30 सेकंड के लिए? 3. अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?

12:06 August 08

अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई ने चर्चा शुरू की

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. उन्होंने कहा, 'हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग इंसाफ मांगते हैं. इस बीच राहुल गांधी के भाषण को लेकर सवाल उठाया गया. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है.

11:59 August 08

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा की कार्यवाही शुरू फिर हो गई है. कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

11:27 August 08

TMC MP डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित

  • TMC MP in Rajya Sabha Derek O'Brien suspended for the remainder of the current Parliament session "for unruly behaviour unbecoming of a Member of Rajya Sabha."

    Leader of the House Piyush Goyal moved a motion for his suspension "for continuously disturbing the proceedings of the… https://t.co/cWFJvhRmYt pic.twitter.com/o6sU758QiX

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सभापति ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा से अशोभनीय व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.

11:07 August 08

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:01 August 08

BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले- घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दें

  • At the BJP Parliamentary Party meeting, according to Source present inside, PM Modi said, "Opposition is full of distrust and to show this, they have brought No Confidence Motion." Source also added that PM said, "A few people had said that the voting in Rajya Sabha will be… https://t.co/2vknoUL5f3

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दल के गठबंधन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारवाद, परिवारवाद छोड़ा. विपक्ष हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करता है. पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आखिरी गेंद पर छक्का मारने का वक्त है. विपक्ष का कल सेमीफाइनल का मन था, नतीजा सबके सामने था.

10:59 August 08

I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू

सदन पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में हो रही है.

10:56 August 08

BJP संसदीय दल की बैठक खत्म

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है.

10:50 August 08

अनुराग ठाकुर ने कहा, कुछ नेताओं को झूठ बोलने की आदत है

  • #WATCH | Union Minister & BJP MP Anurag Thakur says, "A few political leaders are habitual of lying. Perhaps, they forgot that this doesn't work inside the Parliament. The House functions as per rules not with ruckus. They may attempt to mislead the country as much as they want,… https://t.co/PzyHOjeO6Q pic.twitter.com/tgGwUfTBYS

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कुछ राजनीतिक नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह काम नहीं करता है. सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं. वे देश को गुमराह करने का प्रयास कर सकते हैं.' वे जितना चाहें, लेकिन वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बेनकाब हो गए.'

10:41 August 08

सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर पर APP के सुशील गुप्ता बोले- यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है

  • #WATCH | AAP MP Sushil Gupta says, "...Whenever a Select Committee is formed, views of the MPs of major political parties are taken. They say that they did not sign it and that their forged signatures were carried. But this is false, it doesn't require signature. This is a legal… https://t.co/PzyHOjeO6Q pic.twitter.com/tEFlAxtmn2

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप के मामले में आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'जब भी सेलेक्ट कमेटी बनती है तो प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसदों की राय ली जाती है. उनका कहना है कि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए और उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. लेकिन यह झूठ है, यह हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. शायद, राघव चड्ढा ने उनके नाम अच्छे विश्वास में लिखे हैं. मुझे विश्वास है कि शायद उस समय गृह मंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी जिन कानूनों पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है और जब कुछ सांसदों ने दावा किया, तो गृह मंत्री ने भी यह कहा.'

10:34 August 08

अधीर रंजन चौधरी बोले- संसद के अंदर संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर बात होती है

  • #WATCH | Delhi: After Delhi Services Bill was passed in Rajya Sabha, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury, says, "Talks inside the Parliament are not on numbers but on issues...This is how the Parliament functions...How many numbers did Atal Bihari Vajpayee have when Jawaharlal… pic.twitter.com/oIMQO3INft

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'संसद के अंदर संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर बात होती है. संसद इसी तरह चलती है. अटल बिहारी ने कितने नंबर दिए थे' जवाहरलाल नेहरू जब प्रधानमंत्री थे तब संसद में वाजपेयी ने? संख्या का यह अहंकार आज या कल टूटेगा.'

10:32 August 08

निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे

  • Dr Nishikant Dubey will be the first speaker from BJP on No Confidence Motion: BJP Sources

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सूत्रों के अनुसार डॉ. निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे.

10:27 August 08

अनुराग ठाकुर बोले- राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Anurag Thakur says, "All I would like to say Congress ka haath 'NewsClick' ke saath, 'NewsClick' ke upar China ka haath. Rahul Gandhi should apologise to the nation and say how did Rajiv Gandhi Foundation take money from China and where did it… pic.twitter.com/jZte5dAi1t

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसदीय दल की बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसे कैसे लिए' चीन से और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूजक्लिक को फंड देता है, तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग देने वाले कौन लोग हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी नजर आई.'

09:47 August 08

कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ: अनुराग ठाकुर

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Anurag Thakur says, "All I would like to say Congress ka haath 'NewsClick' ke saath, 'NewsClick' ke upar China ka haath. Rahul Gandhi should apologise to the nation and say how did Rajiv Gandhi Foundation take money from China and where did it… pic.twitter.com/jZte5dAi1t

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसे कैसे लिए' चीन से और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूजक्लिक को फंड देता है, तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग देने वाले कौन लोग हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी नजर आई। '...'

09:36 August 08

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा और अन्य नेता भी बैठक के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सदन में विपक्षी हमले से निपटने और आगे की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

09:34 August 08

कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश बोले- राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं

  • #WATCH | Congress Lok Sabha Chief Whip, K Suresh says, "Today in Lok Sabha, No Confidence Motion is going to be discussed...So, from Congress' side, Rahul Gandhi is the first speaker on the No Confidence Motion."

    He says, "...Our issue is only Manipur. PM has not said anything… https://t.co/Uyd0yNOezV pic.twitter.com/dWRyMisy2f

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा, 'लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. इसलिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं. हमारा मुद्दा सिर्फ मणिपुर है. पीएम ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. हम लगातार मांग करते रहे कि वह संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बयान दें. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं.' इसीलिए, हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. बेशक, हमारे पास लोकसभा में बहुमत नहीं है, लेकिन हम पीएम की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं.'

09:16 August 08

रक्षा मंत्री आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश करेंगे

  • Defence Minister Rajnath Singh to move the Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Rajya Sabha today. The Bill was passed by the Lok Sabha on August 4.

    The Bill seeks to empower the Commander-in-Chief or the Officer-in Command of… pic.twitter.com/0fCvWkntIX

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. यह विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था. विधेयक का उद्देश्य वायु सेना अधिनियम, 1950, सेना अधिनियम, 1950 और नौसेना अधिनियम, 1957 के अधीन सेवा कर्मियों के संबंध में अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाना है. ये अनुशासन बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के उचित निर्वहन के लिए उसकी कमान के तहत सेवा कर रहे हैं या उससे जुड़े हुए हैं.

08:59 August 08

I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक सुबह 10 बजे संसद में होगी

  • I.N.D.I.A. parties' Floor Leaders meeting to be held at 10 AM today at LoP Rajya Sabha's Office in Parliament to chalk out the strategy for the Floor of the House.

    Discussion on No Confidence Motion to be taken up in Lok Sabha today.

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में होगी. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा.

07:19 August 08

लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्ताव पर बहस जारी

  • Congress MP Rahul Gandhi is likely to open the discussion on the No Confidence Motion in Lok Sabha today. Party MPs Gaurav Gogoi, Manish Tewari and Deepak Baij to follow: Sources

    (File photo) pic.twitter.com/UqYtgTUrDm

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की. गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में आग का मतलब है कि भारत में आग. अगर वीडियो वायरल नहीं हुआ होता तो किसी को वहां की घटना की भनक नहीं लगती. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पीएम ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले रखा है. इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने विपक्ष पर पलटवार किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की कुछ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने को लेकर विरोध जताया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि संसदीय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और संसद के भीतर भी तानाशाही की नजीर देखने को मिल रही है. चौधरी, सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई, सांसद शशि थरूर, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने बिरला से मुलाकात की.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

18:05 August 08

दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब दोनों सदनों की अगली कार्यवाही कल (9 अगस्त) सुबह 11 बजे से होगी.

17:30 August 08

लोकसभा में मनीष तिवारी ने कहा-...तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर पर है

  • #WATCH | "When there is any unrest in any northeastern state it affects the entire northeast region and the country," says Congress MP Manish Tewari during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/oAfW3BQ5i2

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ''जब किसी पूर्वोत्तर राज्य में कोई अशांति होती है तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और देश पर पड़ता है."

16:33 August 08

भारत के खिलाफ काम कर रहा विपक्ष : रिजिजू

  • Nothing will happen by naming the alliance I.N.D.I.A when you are actually working against India, says Union Minister & BJP leader Kiren Rijiju during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/xyR0kDVR1N

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरण रिजिजू ने कहा कि गठबंधन को I.N.D.I.A नाम देने से कुछ नहीं होगा, जबकि आप वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था. 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई. इस बैठक के दौरान, पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस को पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

16:31 August 08

भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित

राज्यसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया. इससे पहले, विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

16:08 August 08

अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद ने दिया असर्मथन

  • #WATCH | BJD MP Pinaki Misra says, "...I have always believed that the Congress party is adept at snatching defeat from the jaws of victory. They are also very adept at cutting their nose to spite their face. They know that every time the PM has got up to speak on the Floor of… https://t.co/TIwLpsQyhu pic.twitter.com/PIr7X3a1Yz

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा, "मैं आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता, भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा के खिलाफ हैं...मैं केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के लिए किए गए कई कामों के लिए आभारी हूं." इसीलिए, किसी भी स्थिति में, मैं आज कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अपनी पार्टी और नेता की ओर से असमर्थ हूं." बीजेडी सांसद ने कहा, "...मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कांग्रेस पार्टी जीत के जबड़े से हार छीनने में माहिर है. वे अपना चेहरा बिगाड़ने के लिए अपनी नाक काटने में भी बहुत माहिर हैं. वे जानते हैं कि हर बार पीएम इस सदन के पटल पर बोलने के लिए उठे हैं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बहुत मुश्किल में डाल दिया है...यह सामान्य ज्ञान, तर्क, राजनीतिक समझ को खारिज करता है. इस देश के लोग तय करेंगे कि क्या प्रधानमंत्री ने न बोलने का जो विकल्प चुना है, वो सही था या गलत. आपको मामले को लोगों के पास ले जाना होगा..."

15:08 August 08

लोकसभा में डिंपल यादव का भाजपा पर हमला

  • No Confidence Motion Discussion | SP MP Dimple Yadav says, "The Manipur incident is very sensitive. The Govt has been very insensitive in this matter. This is an arrogant Govt. It was a complete violation of human rights. Using women as instruments for perpetrating violence is… pic.twitter.com/vInR8HPAQt

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में सपा की सांसद डिंपल यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि आठ अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. आज भी आठ अगस्त है. मैं भाजपाइयों से कहना चाहती हूं कि देश को बांटना बंद करें. उन्होंने कहा, "मणिपुर की घटना बहुत संवेदनशील है. सरकार इस मामले में बहुत असंवेदनशील रही है. यह एक अहंकारी सरकार है. यह मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन था. हिंसा के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना लोकतंत्र में अस्वीकार्य है...यह एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी..."

14:15 August 08

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है

  • No Confidence Motion discussion | TMC MP Saugata Roy says, "This Government is government of the heartless. They are sending delegation to West Bengal on any plea. But not one delegation has gone to Manipur where our brothers and sisters are dying...You have no compassion and… pic.twitter.com/CDEvfQaaIY

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है. ये किसी भी अनुरोध पर पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया है जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं. आपको कोई दया नहीं है और वह इसीलिए आप अन्य पार्टियों की तरह मणिपुर नहीं गए.'

13:21 August 08

न्यूजक्लिक पर कांग्रेस को क्या परेशानी है: निशिकांत दुबे

  • #WATCH | BJP MP Nishikant Dubey raises the issue of the Supreme Court staying Rahul Gandhi's conviction in the ‘Modi’ surname remark case following which his membership was restored.

    He says, "The Supreme Court has not given a judgement. It has given a stay order...He is saying… pic.twitter.com/7Q6UZ5Fxd9

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को न्यूजक्लिक के खिलाफ की गई कार्रवाई से परेशानी है. कांग्रेस का न्यूजक्लिक से क्या रिश्ता है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई. उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है. उसने स्थगन आदेश दिया है. वह कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे. दूसरी बात, वह कहते हैं 'मैं सावरकर नहीं हूं.- आप कभी सावरकर नहीं हो सकते.' उन्होंने कहा, 'यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं. मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे - बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है. यही इस प्रस्ताव का आधार है.'

13:14 August 08

नाम इंडिया लेकिन एक- दूसरे में लड़ाई: निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि नाम इंडिया (I.N.D.I.A.) है लेकिन इसमें शामिल सभी दलों की आपस में लड़ाई है. लालू यादव को जेल जेडीयू ने भेजा. टीएमसी का विरोध कांग्रेस से होना चाहिए.

13:05 August 08

राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं: निशिकांत दुबे

अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रवाद की बात ना करें. राहुल गांधी कभी सावरकर नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं है बल्कि विपक्षी एकता की परीक्षा है.

12:55 August 08

लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर हंगामा करना शुरू कर दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई के बोलने के बाद जैसे ही बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने बोलना शुरू किया विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. लोकसभा टीवी को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने आपत्ति जताई. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि टीवी का कंट्रोल अध्यक्ष के पास नहीं होता है.

12:34 August 08

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बोलेंगे की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब विपक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं बोल पाएगा.

12:29 August 08

मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हैः गोगोई

  • Congress MP Gaurav Gogoi says, "PM will have to accept that his double-engine govt, his govt in Manipur has failed. That is why, 150 people died in Manipur around 5000 houses were torched, around 60,000 people are in relief camps and around 6500 FIRs have been registered. The CM… pic.twitter.com/MBSbSsyJLH

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल रही है. यही कारण है कि मणिपुर में 150 लोगों की मौत हो गई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और आसपास हैं. 6500 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राज्य के सीएम, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है.'

12:14 August 08

मणिपुर में आग, भारत में आग: कांग्रेस

  • Congress MP Gaurav Gogoi says, "PM took a 'maun vrat' to not speak in the Parliament. So, we had to bring the No Confidence Motion to break his silence. We have three questions for him - 1) Why did he not visit Manipur to date? 2) Why did it take almost 80 days to finally speak… pic.twitter.com/aILFF6UW6G

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में आग का मतलब है कि भारत में आग. अगर वीडियो वायरल नहीं हुआ होता तो किसी को वहां की घटना की भनक नहीं लगती. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पीएम ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले रखा है. इसलिए, हमें उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. हमारे पास उनसे तीन सवाल हैं - 1. वह आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? 2. आख़िरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब उन्होंने बात की तो सिर्फ़ 30 सेकंड के लिए? 3. अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?

12:06 August 08

अविश्वास प्रस्ताव पर गौरव गोगोई ने चर्चा शुरू की

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. उन्होंने कहा, 'हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग इंसाफ मांगते हैं. इस बीच राहुल गांधी के भाषण को लेकर सवाल उठाया गया. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है.

11:59 August 08

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा की कार्यवाही शुरू फिर हो गई है. कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

11:27 August 08

TMC MP डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित

  • TMC MP in Rajya Sabha Derek O'Brien suspended for the remainder of the current Parliament session "for unruly behaviour unbecoming of a Member of Rajya Sabha."

    Leader of the House Piyush Goyal moved a motion for his suspension "for continuously disturbing the proceedings of the… https://t.co/cWFJvhRmYt pic.twitter.com/o6sU758QiX

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सभापति ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा से अशोभनीय व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.

11:07 August 08

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

11:01 August 08

BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले- घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दें

  • At the BJP Parliamentary Party meeting, according to Source present inside, PM Modi said, "Opposition is full of distrust and to show this, they have brought No Confidence Motion." Source also added that PM said, "A few people had said that the voting in Rajya Sabha will be… https://t.co/2vknoUL5f3

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दल के गठबंधन को आड़े हाथ लिया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारवाद, परिवारवाद छोड़ा. विपक्ष हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करता है. पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आखिरी गेंद पर छक्का मारने का वक्त है. विपक्ष का कल सेमीफाइनल का मन था, नतीजा सबके सामने था.

10:59 August 08

I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू

सदन पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में हो रही है.

10:56 August 08

BJP संसदीय दल की बैठक खत्म

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है.

10:50 August 08

अनुराग ठाकुर ने कहा, कुछ नेताओं को झूठ बोलने की आदत है

  • #WATCH | Union Minister & BJP MP Anurag Thakur says, "A few political leaders are habitual of lying. Perhaps, they forgot that this doesn't work inside the Parliament. The House functions as per rules not with ruckus. They may attempt to mislead the country as much as they want,… https://t.co/PzyHOjeO6Q pic.twitter.com/tgGwUfTBYS

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कुछ राजनीतिक नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह काम नहीं करता है. सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं. वे देश को गुमराह करने का प्रयास कर सकते हैं.' वे जितना चाहें, लेकिन वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बेनकाब हो गए.'

10:41 August 08

सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर पर APP के सुशील गुप्ता बोले- यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है

  • #WATCH | AAP MP Sushil Gupta says, "...Whenever a Select Committee is formed, views of the MPs of major political parties are taken. They say that they did not sign it and that their forged signatures were carried. But this is false, it doesn't require signature. This is a legal… https://t.co/PzyHOjeO6Q pic.twitter.com/tEFlAxtmn2

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप के मामले में आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'जब भी सेलेक्ट कमेटी बनती है तो प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसदों की राय ली जाती है. उनका कहना है कि उन्होंने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए और उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. लेकिन यह झूठ है, यह हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. यह एक कानूनी प्रक्रिया है और हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. शायद, राघव चड्ढा ने उनके नाम अच्छे विश्वास में लिखे हैं. मुझे विश्वास है कि शायद उस समय गृह मंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी जिन कानूनों पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है और जब कुछ सांसदों ने दावा किया, तो गृह मंत्री ने भी यह कहा.'

10:34 August 08

अधीर रंजन चौधरी बोले- संसद के अंदर संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर बात होती है

  • #WATCH | Delhi: After Delhi Services Bill was passed in Rajya Sabha, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury, says, "Talks inside the Parliament are not on numbers but on issues...This is how the Parliament functions...How many numbers did Atal Bihari Vajpayee have when Jawaharlal… pic.twitter.com/oIMQO3INft

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'संसद के अंदर संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर बात होती है. संसद इसी तरह चलती है. अटल बिहारी ने कितने नंबर दिए थे' जवाहरलाल नेहरू जब प्रधानमंत्री थे तब संसद में वाजपेयी ने? संख्या का यह अहंकार आज या कल टूटेगा.'

10:32 August 08

निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे

  • Dr Nishikant Dubey will be the first speaker from BJP on No Confidence Motion: BJP Sources

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सूत्रों के अनुसार डॉ. निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे.

10:27 August 08

अनुराग ठाकुर बोले- राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Anurag Thakur says, "All I would like to say Congress ka haath 'NewsClick' ke saath, 'NewsClick' ke upar China ka haath. Rahul Gandhi should apologise to the nation and say how did Rajiv Gandhi Foundation take money from China and where did it… pic.twitter.com/jZte5dAi1t

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसदीय दल की बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसे कैसे लिए' चीन से और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूजक्लिक को फंड देता है, तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग देने वाले कौन लोग हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी नजर आई.'

09:47 August 08

कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ: अनुराग ठाकुर

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Anurag Thakur says, "All I would like to say Congress ka haath 'NewsClick' ke saath, 'NewsClick' ke upar China ka haath. Rahul Gandhi should apologise to the nation and say how did Rajiv Gandhi Foundation take money from China and where did it… pic.twitter.com/jZte5dAi1t

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हाथ 'न्यूजक्लिक' के साथ, 'न्यूजक्लिक' के ऊपर चीन का हाथ है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसे कैसे लिए' चीन से और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूजक्लिक को फंड देता है, तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग देने वाले कौन लोग हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस 'न्यूजक्लिक' के साथ खड़ी नजर आई। '...'

09:36 August 08

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पीएम मोदी पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा और अन्य नेता भी बैठक के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सदन में विपक्षी हमले से निपटने और आगे की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

09:34 August 08

कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश बोले- राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं

  • #WATCH | Congress Lok Sabha Chief Whip, K Suresh says, "Today in Lok Sabha, No Confidence Motion is going to be discussed...So, from Congress' side, Rahul Gandhi is the first speaker on the No Confidence Motion."

    He says, "...Our issue is only Manipur. PM has not said anything… https://t.co/Uyd0yNOezV pic.twitter.com/dWRyMisy2f

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा, 'लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. इसलिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं. हमारा मुद्दा सिर्फ मणिपुर है. पीएम ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. हम लगातार मांग करते रहे कि वह संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बयान दें. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं.' इसीलिए, हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. बेशक, हमारे पास लोकसभा में बहुमत नहीं है, लेकिन हम पीएम की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं.'

09:16 August 08

रक्षा मंत्री आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश करेंगे

  • Defence Minister Rajnath Singh to move the Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Rajya Sabha today. The Bill was passed by the Lok Sabha on August 4.

    The Bill seeks to empower the Commander-in-Chief or the Officer-in Command of… pic.twitter.com/0fCvWkntIX

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. यह विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था. विधेयक का उद्देश्य वायु सेना अधिनियम, 1950, सेना अधिनियम, 1950 और नौसेना अधिनियम, 1957 के अधीन सेवा कर्मियों के संबंध में अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाना है. ये अनुशासन बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के उचित निर्वहन के लिए उसकी कमान के तहत सेवा कर रहे हैं या उससे जुड़े हुए हैं.

08:59 August 08

I.N.D.I.A. के फ्लोर लीडर्स की बैठक सुबह 10 बजे संसद में होगी

  • I.N.D.I.A. parties' Floor Leaders meeting to be held at 10 AM today at LoP Rajya Sabha's Office in Parliament to chalk out the strategy for the Floor of the House.

    Discussion on No Confidence Motion to be taken up in Lok Sabha today.

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में होगी. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी चर्चा.

07:19 August 08

लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्ताव पर बहस जारी

  • Congress MP Rahul Gandhi is likely to open the discussion on the No Confidence Motion in Lok Sabha today. Party MPs Gaurav Gogoi, Manish Tewari and Deepak Baij to follow: Sources

    (File photo) pic.twitter.com/UqYtgTUrDm

    — ANI (@ANI) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की. गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में आग का मतलब है कि भारत में आग. अगर वीडियो वायरल नहीं हुआ होता तो किसी को वहां की घटना की भनक नहीं लगती. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'पीएम ने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले रखा है. इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने विपक्ष पर पलटवार किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की कुछ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने को लेकर विरोध जताया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह आरोप भी लगाया कि संसदीय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और संसद के भीतर भी तानाशाही की नजीर देखने को मिल रही है. चौधरी, सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई, सांसद शशि थरूर, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने बिरला से मुलाकात की.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 8, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.