ETV Bharat / bharat

केरल पहुंचा मॉनसून, कई क्षेत्रों में हुई बारिश - yellow alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार से शनिवार तक केरल के कुछ इलाकों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. इस बार मॉनसून (Mansoon) दो दिन की देरी से पहुंचा है. आमतौर पर चार महीने तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत केरल में एक जून से होती है.

केरल में दो दिन की देरी से पहुंचा मानसून
केरल में दो दिन की देरी से पहुंचा मानसून
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:35 PM IST

तिरुवनंतपुरम : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-west Mansoon) के केरल पहुंचने के साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य के कई क्षेत्रों के अलावा लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में भी बारिश हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार से शनिवार तक केरल के कुछ इलाकों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. इस बार मॉनसून (Mansoon) दो दिन की देरी से पहुंचा है. आमतौर पर 4 महीने तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत केरल में एक जून से होती है.

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (Mrutyunjay Mahapatra) ने कहा कि केरल के दक्षिणी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून की औपचारिक शुरुआत के लिए आवश्यक मानदंड के बारे में जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि बारिश दर्ज करने वाले 14 वर्षा निगरानी केन्द्रों में से 60 प्रतिशत से अधिक केन्द्रों ने पिछले दो दिन के दौरान 2.5 मिलीमीटर अथवा उससे अधिक वर्षा दर्ज की है.

पढ़ेंः कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर अमेरिकी कंपनियों के संपर्क में प्रशासन : विदेश मंत्रालय

IMD की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले 2 दिन के भीतर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अरब सागर (South Arabian Sea) के शेष हिस्सों, मध्य अरब सागर (Central Arabian Sea) के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों और लक्षद्वीप, तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के कुछ अन्य हिस्सों, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा (Rayalaseema) के अलावा दक्षिण तथा मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के कुछ और हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.

पिछले 6 वर्षों के दौरान यह तीसरी बार है जब मॉनसून देर से पहुंचा है. इससे पहले 2016 और 2019 में मॉनसून ने 8 जून को केरल में दस्तक दी थी.

IMD ने इससे पहले मॉनसून के 31 मई तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया था.

कायमकुलम (अलापुझा जिला), व्यथिरी (वायनाड) और चिमोनी (त्रिशूर) में 3-3 सेंटीमीटर बारिश हुई जबकि कोल्लम, कुप्पडी और विलांगनकुन्नू में 2-2 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर क्षेत्रों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. पठानमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड समेत 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South-west Mansoon) के केरल पहुंचने के साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य के कई क्षेत्रों के अलावा लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में भी बारिश हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार से शनिवार तक केरल के कुछ इलाकों में सात से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. इस बार मॉनसून (Mansoon) दो दिन की देरी से पहुंचा है. आमतौर पर 4 महीने तक चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत केरल में एक जून से होती है.

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र (Mrutyunjay Mahapatra) ने कहा कि केरल के दक्षिणी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून की औपचारिक शुरुआत के लिए आवश्यक मानदंड के बारे में जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि बारिश दर्ज करने वाले 14 वर्षा निगरानी केन्द्रों में से 60 प्रतिशत से अधिक केन्द्रों ने पिछले दो दिन के दौरान 2.5 मिलीमीटर अथवा उससे अधिक वर्षा दर्ज की है.

पढ़ेंः कच्चे माल की आपूर्ति को लेकर अमेरिकी कंपनियों के संपर्क में प्रशासन : विदेश मंत्रालय

IMD की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले 2 दिन के भीतर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अरब सागर (South Arabian Sea) के शेष हिस्सों, मध्य अरब सागर (Central Arabian Sea) के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों और लक्षद्वीप, तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के कुछ अन्य हिस्सों, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा (Rayalaseema) के अलावा दक्षिण तथा मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के कुछ और हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.

पिछले 6 वर्षों के दौरान यह तीसरी बार है जब मॉनसून देर से पहुंचा है. इससे पहले 2016 और 2019 में मॉनसून ने 8 जून को केरल में दस्तक दी थी.

IMD ने इससे पहले मॉनसून के 31 मई तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया था.

कायमकुलम (अलापुझा जिला), व्यथिरी (वायनाड) और चिमोनी (त्रिशूर) में 3-3 सेंटीमीटर बारिश हुई जबकि कोल्लम, कुप्पडी और विलांगनकुन्नू में 2-2 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर क्षेत्रों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. पठानमथिट्टा, अलापुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड समेत 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.