मुंबई : मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले चार दिनों तक मुंबई (Mumbai) और कोंकण (Kokan) समेत महाराष्ट्र (Maharastra) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मंगलवार सुबह से मुंबई में झमाझम बारिश शुरू हो गई है.
9 से 12 जून तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से 12 जून तक कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
उधर, मुंबई में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है. कई इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अंधेरी, जोगेश्वरी, कांदीवली, बोरीवली, मलाड़, दहिसर जैसे इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई.
पढ़ेः केंद्र ने कहा, गरीबों के टीकाकरण में इलेक्ट्रॉनिक वाउचर करेंगे मदद
मुख्यमंत्री ने दिये तैयारी के निर्देश
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन के साथ बैठक कर तमाम तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया. खासतौर पर कोविड संबंधी सेवाएं सुचारू रखने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.
जोखिम भरे इलाकों से लोगों को निकालें- सीएम
मुख्यमंत्री ने जोखिम वाले इलाकों और जर्जर इमारतों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मदद के लिए NDRF और SDRF को तैयार रहने की सूचना दी जाए.