बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में छत पर काम कर रही किशोरी पर अचानक बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों के हमले में किशोरी काफी घायल हो गई और खुद को बचाने के चक्कर में छत से नीचे गिर गई. छत से गिरते ही किशोरी की मौत हो गई. किशोरी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. घटना के बाद परिजनों ने किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र के सिनौली गांव की रहने वाली 13 साल की बच्ची रिया बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव में अपने ननिहाल में रहती थी. वह रविवार को छत पर कुछ काम कर रही थी. उसी दौरान उसे बंदरों ने घेरकर जख्मी कर दिया. इसके बाद दहशत के कारण वह छत से नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने देखा तो बच्ची का शव नीचे पड़ा था और छत पर बंदरों का झुंड बैठा हुआ था. परिजनों ने बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बंदरों के बढ़ते आतंक से इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बच्ची के मामा शेखर ने बताया कि हम सो रहे थे, जब हम जागे तो लड़की नीचे पड़ी थी और बंदर छत पर बैठे हुए थे. बंदरों ने लड़की को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. मेरी पत्नी को भी बंदरों ने जख्मी कर दिया. बंदरों से हम बहुत परेशान हैं. हम चाहते हैं कि बंदर हमारे गांव से चले जाएं तो गांव में शांति पड़ जाए.
ग्रामीण सुभाष नैन ने बताया कि हमारे गांव में बंदरों का आतंक है. आए दिन बंदरों की वजह से घटनाएं होती रहती हैं. कई महिलाओं को भी बंदर जख्मी कर चुके हैं. बच्ची को भी बंदरों ने जख्मी कर दिया था, जिससे वह डर के मारे छत से गिर गई. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. आए दिन बंदरों की शिकायत करते हैं लेकिन अधिकारी नहीं सुनते हैं.