नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंतोनियो लुईस सांतोस दा कोस्टा ने मंगलवार को फोन पर बात की. फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने मई में होने वाली पहली 'इंडिया-ईयू लीडर्स मीटिंग' भारत-यूरोपीय संघ नेताओं की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि दोनों नेताओं ने अपने देशों में कोविड-19 संबंधी हालात की भी समीक्षा की और महामारी के खात्मे के लिए टीके के जल्द एवं समान वितरण के महत्व को रेखांकित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दा कोस्टा को भारत के टीकाकरण अभियान और 70 से अधिक देशों को भारत द्वारा दी जा रही मदद की जानकारी दी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अपनी क्षमता के अनुसार अन्य देशों के टीकाकरण प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा.
पढ़ें : कोरोना काल के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया कि फोन पर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और पिछले कुछ वर्षों में भारत-पुर्तगाल साझेदारी में सकारात्मक गति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने मई में पोर्टो में यूरोपीय संघ के पुर्तगाली राष्ट्रपति पद के तहत होने वाली पहली भारत-यूरोपीय संघ नेताओं की बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की. मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दा कोस्टा द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की और कहा कि वह पोर्टो में उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं.