ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को सरकार देगी इनाम! पढ़ें खबर

वैक्सीनेटेड लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. लकी ड्रॉ के विजेताओं को रसोई का सामान, राशन सामग्री, ट्रैवल पास, कैश प्राइज जैसी चीजें दी जा सकती हैं ताकि अन्य लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए मोटिवेट किया जा सके.

टीकाकरण
टीकाकरण
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 1:56 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 3:42 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार (Central Govt) कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए एक नई योजना लेकर आने वाली है. सूत्रों से पता चला है कि दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं.

बता दें, कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के सरकार की यह योजना है. ये स्ट्रेटेजी उन लोगों के लिए तैयार की गई है, जिनको कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की अभी तक एक भी डोज नहीं लगी है. सरकार ने अपनी रणनीति में उन लोगों को भी शामिल किया है, जिनकों वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, लेकिन दूसरी डोज लगना बाकी है.

इसके अलावा, सरकार ने फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम (Weekly or Monthly Lucky Draw Programmes) की पहल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन का आयोजन करने और फुली वैक्सीनेटेड कर्मचारियों को बैज प्रदान करने जैसी अन्य पहलों की भी योजना बनाई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल्द ही इन पहलों को शुरू करने का सुझाव दिया जा सकता है.

वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन का आयोजन

फुली वैक्सीनेटेड लोगों को नियुक्त करके सरकार टहर घर दस्तकट पहल को भी बढ़ावा दे सकती है, क्योंकि सरकार का मानना है कि फुली वैक्सीनेटेड लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने और वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरा करने के महत्व के बारे में लोगों को अच्छी सलाह दे सकते हैं. सूत्र से पता चला है कि 'वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन का आयोजन उन लोगों को ध्यान में रखकर किया जा सकता है, जिन्होंने अभी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है.' प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों और अन्य कार्यस्थलों पर कर्मचारियों को वैक्सीनेशन मैसेज वाले बैज भी दिए जा सकते हैं. इनमें 'मैं वैक्सीनेशन पूरा करा चुका हूं', 'क्या आप भी फुली वैक्सीनेटेड हैं', जैसे बैज शामिल हैं.

पढ़ें: कोरोना बूस्टर खुराक : आईसीएमआर प्रमुख ने कहा, जरूरत के समर्थन में वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं

भारत में 43 प्रतिशत लोग फुल वैक्सीनेटेड

सूत्र से यह भी पता चला है कि इसके अलावा, फुली वैक्सीनेटेड लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. लकी ड्रॉ के विजेताओं को रसोई का सामान, राशन सामग्री, ट्रैवल पास, कैश प्राइज जैसी चीजें दी जा सकती हैं ताकि अन्य लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए मोटिवेट किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, भारत में लगभग 82 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, जबकि लगभग 43 प्रतिशत का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. वहीं, 12 करोड़ से अधिक लोगों की दूसरी डोज अभी बाकी है.

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार (Central Govt) कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए एक नई योजना लेकर आने वाली है. सूत्रों से पता चला है कि दोनों खुराक लेने वाले लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं.

बता दें, कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के सरकार की यह योजना है. ये स्ट्रेटेजी उन लोगों के लिए तैयार की गई है, जिनको कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की अभी तक एक भी डोज नहीं लगी है. सरकार ने अपनी रणनीति में उन लोगों को भी शामिल किया है, जिनकों वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, लेकिन दूसरी डोज लगना बाकी है.

इसके अलावा, सरकार ने फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम (Weekly or Monthly Lucky Draw Programmes) की पहल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन का आयोजन करने और फुली वैक्सीनेटेड कर्मचारियों को बैज प्रदान करने जैसी अन्य पहलों की भी योजना बनाई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल्द ही इन पहलों को शुरू करने का सुझाव दिया जा सकता है.

वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन का आयोजन

फुली वैक्सीनेटेड लोगों को नियुक्त करके सरकार टहर घर दस्तकट पहल को भी बढ़ावा दे सकती है, क्योंकि सरकार का मानना है कि फुली वैक्सीनेटेड लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने और वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरा करने के महत्व के बारे में लोगों को अच्छी सलाह दे सकते हैं. सूत्र से पता चला है कि 'वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन का आयोजन उन लोगों को ध्यान में रखकर किया जा सकता है, जिन्होंने अभी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है.' प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों और अन्य कार्यस्थलों पर कर्मचारियों को वैक्सीनेशन मैसेज वाले बैज भी दिए जा सकते हैं. इनमें 'मैं वैक्सीनेशन पूरा करा चुका हूं', 'क्या आप भी फुली वैक्सीनेटेड हैं', जैसे बैज शामिल हैं.

पढ़ें: कोरोना बूस्टर खुराक : आईसीएमआर प्रमुख ने कहा, जरूरत के समर्थन में वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं

भारत में 43 प्रतिशत लोग फुल वैक्सीनेटेड

सूत्र से यह भी पता चला है कि इसके अलावा, फुली वैक्सीनेटेड लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. लकी ड्रॉ के विजेताओं को रसोई का सामान, राशन सामग्री, ट्रैवल पास, कैश प्राइज जैसी चीजें दी जा सकती हैं ताकि अन्य लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए मोटिवेट किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, भारत में लगभग 82 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, जबकि लगभग 43 प्रतिशत का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. वहीं, 12 करोड़ से अधिक लोगों की दूसरी डोज अभी बाकी है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 3:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.