ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार की योजना ने ओलंपिक में सबसे अधिक पद दिलाने में की मदद: सोनोवाल - सर्बानंद सोनोवाल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले चैंपियन नीरज चोपड़ा की सफलता पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार की 'टॉप्स' योजना का परिणाम बताया. कहा कि मोदी सरकार की 'टॉप्स' नीति से खिलाड़ियों को सहायता मिली.

Tokyo Olympics 2020, Neeraj Chopra
सर्बानंद सोनोवाल
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 12:41 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने शनिवार को कहा कि साल 2014 में शुरू की गई मोदी सरकार की 'टॉप्स' नीति से खिलाड़ियों को मदद मिली. इसकी वजह से देश इस बार ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक पदक अपने नाम कर पाया और उसे एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक मिला.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सितंबर 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू की गई थी. सोनोवाल ने कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संभावित पदक विजेताओं की तलाश के लिए विशेषज्ञों वाले चयन पैनल का नेतृत्व किया. सोनोवाल 2017 में असम के मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी सरकार में खेल मंत्री थे.

सोनोवाल ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने एथलीटों और खिलाड़ियों को जब भी आवश्यक हो वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, कोचिंग और चिकित्सा सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य लक्ष्य 2020 ओलंपिक में पदक जीतना था.

पढ़ें: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा: घर वालों ने पतला होने के लिए करवाई प्रैक्टिस, बन गए चैंपियन

नवोदित भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 13 वर्ष के बाद भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया है. भारत टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक अपने नाम कर चुका है. इस बार भारत ने ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीतने का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने शनिवार को कहा कि साल 2014 में शुरू की गई मोदी सरकार की 'टॉप्स' नीति से खिलाड़ियों को मदद मिली. इसकी वजह से देश इस बार ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक पदक अपने नाम कर पाया और उसे एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक मिला.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सितंबर 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू की गई थी. सोनोवाल ने कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संभावित पदक विजेताओं की तलाश के लिए विशेषज्ञों वाले चयन पैनल का नेतृत्व किया. सोनोवाल 2017 में असम के मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी सरकार में खेल मंत्री थे.

सोनोवाल ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने एथलीटों और खिलाड़ियों को जब भी आवश्यक हो वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, कोचिंग और चिकित्सा सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य लक्ष्य 2020 ओलंपिक में पदक जीतना था.

पढ़ें: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा: घर वालों ने पतला होने के लिए करवाई प्रैक्टिस, बन गए चैंपियन

नवोदित भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 13 वर्ष के बाद भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया है. भारत टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक अपने नाम कर चुका है. इस बार भारत ने ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीतने का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.