नई दिल्ली : मोदी कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. बढ़ी हुई नई दर एक जुलाई से लागू होगी. इसके साथ ही कर्मचारियों का भत्ता बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा.
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 फीसदी किया जाएगा, यह एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा. सरकार के इस घोषणा से पेंशनभोगियों को भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इस बढ़त से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा. इसके लिए सरकार हर साल 9488 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि देश में PM गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई, PM गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान की मॉनिटरिंग थ्री टियर सिस्टम में की जाएगी, जिसकी कैबिनेट सचिव अध्यक्षता करेंगे. इनकी अध्यक्षता में एक सचिवों का एम्पावर ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज बनेगा.
उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन की उपलब्धि भारत ने पूरी की है. इसके लिए मैं सभी देशवासियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को बधाई देता हूं. भय और भ्रम की स्थिति भी पैदा की गई लेकिन इसके बावजूद भी लोग आगे बढ़कर आए और वैक्सीनेशन करवाया.
पढ़ें- पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला
बता दें कि पिछले महीने 28 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पीयूष गोयल ने विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकारी घोषणाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया था.
इस दौरान सरकार सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी प्रगति में सुधार लाने के साथ-साथ इसमें तेजी लाने पर चर्चा की गई थी.