ETV Bharat / bharat

संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी और नड्डा- प. बंगाल में जीत सुनिश्चित - संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी और नड्डा

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आजादी के 75वें साल पूरे होने पर पार्टी जश्न मनाएगी. जिसमें बीजेपी सांसदों को तन-मन-धन से जुटना होगा.

modi and nadda address bjp parliamentary meeting
बीजेपी सांसदों को किया संबोधित
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में आज एक अलग नजारा देखने को मिला. संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इन दोनों नेताओं ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए उनका ज्ञानवर्धन भी किया.

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में सभी सांसदों को पूरे तन-मन-धन से जुटने को कहा गया. इसके साथ-साथ यह भी कहा गया कि उस दिन सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सांसदों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी की जीत सुनिश्चित है.

बुधवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सभी सांसदों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम में भी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही 2 राज्य और एक यूनियन टेरिटरी के चुनाव में भी पार्टी को अच्छी बढ़त मिलेगी इसीलिए सभी सांसद पूरे लगन से अपने राज्यों के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. इस मौके पर पीएम ने भारत की कोवैक्सीन और वैक्सीन अभियान के बारे में भी सांसदों को अवगत कराया.

पढ़ें: बंगाल चुनाव : टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता और अभिनेत्री राजश्री भाजपा में शामिल

बता दें, संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक होती है, लेकिन पिछले कई महीनों के बाद यह बैठक बुलाई गई थी. पिछले सत्र में कोविड-19 की वजह से पार्टी की संसदीय दल की बैठक संपन्न नहीं हो पाई थी और इस सत्र में भी यह पहली बैठक है. आमतौर पर इस बैठक में संसद में आने वाले मुद्दों और विषयों पर सांसदों का ज्ञानवर्धन किया जाता है, लेकिन कई बार प्रधानमंत्री अन्य विषयों पर भी अपने सांसदों को दिशा-निर्देश और सख्त हिदायतें देते हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में आज एक अलग नजारा देखने को मिला. संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इन दोनों नेताओं ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए उनका ज्ञानवर्धन भी किया.

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में सभी सांसदों को पूरे तन-मन-धन से जुटने को कहा गया. इसके साथ-साथ यह भी कहा गया कि उस दिन सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सांसदों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी की जीत सुनिश्चित है.

बुधवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सभी सांसदों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम में भी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही 2 राज्य और एक यूनियन टेरिटरी के चुनाव में भी पार्टी को अच्छी बढ़त मिलेगी इसीलिए सभी सांसद पूरे लगन से अपने राज्यों के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. इस मौके पर पीएम ने भारत की कोवैक्सीन और वैक्सीन अभियान के बारे में भी सांसदों को अवगत कराया.

पढ़ें: बंगाल चुनाव : टीएमसी विधायक गौरीशंकर दत्ता और अभिनेत्री राजश्री भाजपा में शामिल

बता दें, संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक होती है, लेकिन पिछले कई महीनों के बाद यह बैठक बुलाई गई थी. पिछले सत्र में कोविड-19 की वजह से पार्टी की संसदीय दल की बैठक संपन्न नहीं हो पाई थी और इस सत्र में भी यह पहली बैठक है. आमतौर पर इस बैठक में संसद में आने वाले मुद्दों और विषयों पर सांसदों का ज्ञानवर्धन किया जाता है, लेकिन कई बार प्रधानमंत्री अन्य विषयों पर भी अपने सांसदों को दिशा-निर्देश और सख्त हिदायतें देते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.