ETV Bharat / bharat

मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं ने IPL खिलाड़ियों के बसों में की तोड़फोड़ - होटल ताज

मुंबई में आईपीएल खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रखी गई बस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. मनसे कार्यकर्ता खिलाड़ियों के लिए महाराष्ट्र के बाहर से ट्रांसपोर्ट सिस्टम लाने से नाराज बताए जा रहे हैं.

MNS blows up IPL bus in Mumbai
MNS blows up IPL bus in Mumbai
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 1:05 PM IST

मुंबई : होटल ताज के बाहर खड़ी आईपीएल खिलाड़ियों के लिए रिजर्व बस में मंगलवार रात कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. बस में तोड़फोड़ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता हैं, जो राज ठाकरे की पार्टी है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को काम नहीं देने के कारण मनसे कार्यकर्ता नाराज थे. जिस बस में तोड़फोड़ की गई है, वह दिल्ली कैपिटल्स की बताई जा रही है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आईपीएल प्रबंधन और सरकार से अनुरोध किया था कि महाराष्ट्र में आईपीएल मैच के दौरान महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों को ट्रांसपोर्ट का जिम्मा दिया जाए. उनके अनुरोध के बावजूद आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया. इससे नाराज मनसे के संगठन 'मनसे वहाटुक सेना' ने होटल ताज के बाहर खड़ी बसों में मंगलवार रात बसों में तोड़फोड़ की. जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए.

मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं ने IPL खिलाड़ियों के बसों में की तोड़फोड़

'महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातुक सेना' के अध्यक्ष संजय नाइक ने कहा कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की यात्रा के लिए महाराष्ट्र के बाहर से बसें लाई गई हैं. राज्य में बस ऑपरेटरों को काम नहीं दिए जाने पर संगठन ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर पांच मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आईपीएल सीजन 26 मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

पढ़ें : The Kashmir Files देखने वाले कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी देगी असम सरकार

मुंबई : होटल ताज के बाहर खड़ी आईपीएल खिलाड़ियों के लिए रिजर्व बस में मंगलवार रात कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. बस में तोड़फोड़ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता हैं, जो राज ठाकरे की पार्टी है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को काम नहीं देने के कारण मनसे कार्यकर्ता नाराज थे. जिस बस में तोड़फोड़ की गई है, वह दिल्ली कैपिटल्स की बताई जा रही है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आईपीएल प्रबंधन और सरकार से अनुरोध किया था कि महाराष्ट्र में आईपीएल मैच के दौरान महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों को ट्रांसपोर्ट का जिम्मा दिया जाए. उनके अनुरोध के बावजूद आईपीएल में टीमों ने बस का कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया. इससे नाराज मनसे के संगठन 'मनसे वहाटुक सेना' ने होटल ताज के बाहर खड़ी बसों में मंगलवार रात बसों में तोड़फोड़ की. जबकि इनकी मांग है कि ये लोकल यानी महाराष्ट्र की कंपनी को देना चाहिए.

मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं ने IPL खिलाड़ियों के बसों में की तोड़फोड़

'महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातुक सेना' के अध्यक्ष संजय नाइक ने कहा कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की यात्रा के लिए महाराष्ट्र के बाहर से बसें लाई गई हैं. राज्य में बस ऑपरेटरों को काम नहीं दिए जाने पर संगठन ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर पांच मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आईपीएल सीजन 26 मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

पढ़ें : The Kashmir Files देखने वाले कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी देगी असम सरकार

Last Updated : Mar 16, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.