ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: कांग्रेस विधायक ने जंतर-मंतर पर राम कथा करने की मांगी अनुमति

राजधानी दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन में अब भगवान श्रीराम की एंट्री हो गई है. कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने यहां राम कथा कराने की अनुमति प्रशासन और सरकार से मांगी.

d
d
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:47 PM IST

Updated : May 9, 2023, 10:23 PM IST

कांग्रेस नेता ने की मांग.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में अब भगवान श्री राम की एंट्री हो गई है. दरअसल, हरियाणा से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जंतर मंतर पर राम कथा कराने की अनुमति मांगी है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में अनुमति नहीं दी गई.

पहलवानों के प्रदर्शन को हर रोज अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं, संगठनों और खाप पंचायतों का समर्थन मिल रहा है. मंगलवार को धरना प्रदर्शन के 17वें दिन विधायक नीरज शर्मा की इस मांग ने सबको चौंका दिया. वहीं, कथा की अनुमति न मिलने पर विधायक नीरज शर्मा ने सवाल किया कि क्या यही रामराज्य है? मैं बहन बेटियों के समर्थन में राम कथा करवाना चाहता हूं, ताकि सरकार में बैठे लोगों को भगवान श्रीराम सद्बुद्धि दें. केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन ने अनुमति ही नहीं दी.

उन्होंने कहा कि एक तरफ को यह लोग कहते हैं कि हम रामराज लाना चाहते हैं और दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर बेटियों के समर्थन में भगवान श्रीराम का नाम लेने की भी अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने एक वीडियो जारी कर सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest : धरने पर बैठे पहलवानों ने शुरू किया सुबह शाम अभ्यास

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज अपने ही देश में बहन बेटियों को न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जंतर मंतर पर भगवान श्रीराम की कथा करवाने को लेकर डीसीपी की तरफ से अनुमति नहीं दी गई. इसमें तर्क दिया गया कि जंतर मंतर पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो सकती है और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए हम यह अनुमति नहीं दे सकते. साथ ही यह भी कहा गया है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि भगवान श्रीराम का नाम लेने से बिगड़े हुए काम बनते हैं, लेकिन सरकार को इससे क्या तकलीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेताया, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

कांग्रेस नेता ने की मांग.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में अब भगवान श्री राम की एंट्री हो गई है. दरअसल, हरियाणा से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जंतर मंतर पर राम कथा कराने की अनुमति मांगी है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से इस संबंध में अनुमति नहीं दी गई.

पहलवानों के प्रदर्शन को हर रोज अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं, संगठनों और खाप पंचायतों का समर्थन मिल रहा है. मंगलवार को धरना प्रदर्शन के 17वें दिन विधायक नीरज शर्मा की इस मांग ने सबको चौंका दिया. वहीं, कथा की अनुमति न मिलने पर विधायक नीरज शर्मा ने सवाल किया कि क्या यही रामराज्य है? मैं बहन बेटियों के समर्थन में राम कथा करवाना चाहता हूं, ताकि सरकार में बैठे लोगों को भगवान श्रीराम सद्बुद्धि दें. केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन ने अनुमति ही नहीं दी.

उन्होंने कहा कि एक तरफ को यह लोग कहते हैं कि हम रामराज लाना चाहते हैं और दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर बेटियों के समर्थन में भगवान श्रीराम का नाम लेने की भी अनुमति नहीं दी जा रही. उन्होंने एक वीडियो जारी कर सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest : धरने पर बैठे पहलवानों ने शुरू किया सुबह शाम अभ्यास

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज अपने ही देश में बहन बेटियों को न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जंतर मंतर पर भगवान श्रीराम की कथा करवाने को लेकर डीसीपी की तरफ से अनुमति नहीं दी गई. इसमें तर्क दिया गया कि जंतर मंतर पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो सकती है और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए हम यह अनुमति नहीं दे सकते. साथ ही यह भी कहा गया है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि भगवान श्रीराम का नाम लेने से बिगड़े हुए काम बनते हैं, लेकिन सरकार को इससे क्या तकलीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेताया, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

Last Updated : May 9, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.