ETV Bharat / bharat

देश की सबसे कम उम्र की मेयर ने केरल के सबसे कम उम्र के एमएलए से रचाई शादी - arya rajendran marriage

देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन ने रविवार को एकेजी सेंटर हॉल में एक सादे समारोह में केरल के सबसे युवा विधायक और माकपा के युवा नेता सचिन देव से शादी कर ली. समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. MLA Mayor wedlock kerala.

marriage ceremony kerala
शादी समारोह की तस्वीर, केरल
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 3:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में रविवार को एक ऐसी शादी हुई, जिसे लेकर सोशल मीडिया तक में खूब चर्चाएं हो रहीं हैं. देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन ने एक सादे समारोह में केरल के सबसे युवा विधायक और माकपा के युवा नेता सचिन देव से शादी कर ली. समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. MLA Mayor wedlock kerala.

शादी एक सादा समारोह था, जिसमें सचिन देव ने आर्या राजेंद्रन को सुबह 11 बजे लाल माला पहनाई. राजेंद्रन और देव दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो कोई उपहार नहीं लेंगे और अगर कोई गिफ्ट देना चाहता है, तो वे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे सकते हैं या फिर राज्य के कुछ अनाथालयों को दान दें. शादी में किसी तरह का कोई दिखावा नहीं था और इसे एक छोटे से समारोह के रूप में आयोजित किया गया.

marriage kerala
केरल के सीएम ने दी बधाई

हालांकि, राज्य के लगभग सभी वरिष्ठ माकपा नेता अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल हुए. राज्य के मंत्रियों, विधायकों, विपक्षी पार्टी के नेताओं और तिरुवनंतपुरम निगम पार्षद भी शादी में शामिल हुए. दोनों की सगाई 6 मार्च को इसी जगह एकेजी सेंटर हॉल में हुई थी.

marriage kerala
मीडिया से बात करते कपल

सचिन देव स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव और केरल के सबसे कम उम्र के विधायक हैं जो कोझीकोड जिले के बालूसेरी के रहने वाले हैं. आर्या राजेंद्रन 21 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम निगम की मेयर बनी. वो देश की सबसे कम उम्र की मेयर हैं. आर्या राजेंद्रन और सचिन देव दोनों ने सीपीआई-एम के संगठन एसएफआई और बालसंगोम में एक साथ काम किया था और दोस्त थे.

ये भी पढ़ें : केरल में सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई से पक्षियों की मौत, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम : केरल में रविवार को एक ऐसी शादी हुई, जिसे लेकर सोशल मीडिया तक में खूब चर्चाएं हो रहीं हैं. देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन ने एक सादे समारोह में केरल के सबसे युवा विधायक और माकपा के युवा नेता सचिन देव से शादी कर ली. समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. MLA Mayor wedlock kerala.

शादी एक सादा समारोह था, जिसमें सचिन देव ने आर्या राजेंद्रन को सुबह 11 बजे लाल माला पहनाई. राजेंद्रन और देव दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो कोई उपहार नहीं लेंगे और अगर कोई गिफ्ट देना चाहता है, तो वे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे सकते हैं या फिर राज्य के कुछ अनाथालयों को दान दें. शादी में किसी तरह का कोई दिखावा नहीं था और इसे एक छोटे से समारोह के रूप में आयोजित किया गया.

marriage kerala
केरल के सीएम ने दी बधाई

हालांकि, राज्य के लगभग सभी वरिष्ठ माकपा नेता अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल हुए. राज्य के मंत्रियों, विधायकों, विपक्षी पार्टी के नेताओं और तिरुवनंतपुरम निगम पार्षद भी शादी में शामिल हुए. दोनों की सगाई 6 मार्च को इसी जगह एकेजी सेंटर हॉल में हुई थी.

marriage kerala
मीडिया से बात करते कपल

सचिन देव स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव और केरल के सबसे कम उम्र के विधायक हैं जो कोझीकोड जिले के बालूसेरी के रहने वाले हैं. आर्या राजेंद्रन 21 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम निगम की मेयर बनी. वो देश की सबसे कम उम्र की मेयर हैं. आर्या राजेंद्रन और सचिन देव दोनों ने सीपीआई-एम के संगठन एसएफआई और बालसंगोम में एक साथ काम किया था और दोस्त थे.

ये भी पढ़ें : केरल में सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई से पक्षियों की मौत, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Last Updated : Sep 4, 2022, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.