वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अब ऑफिस से निकलकर जनता के बीच पहुंच रही हैं. जहां हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान के दर पर भी मत्था टेक रहा है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर पहुंचे और अपने साथ-साथ अपने साथियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बाबा के दरबार में मत्था टेका. कल बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी दर्शन पूजन किया था.
मीडिया से बात करते हुए रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि संकट मोचन बाबा के दर्शन करने आया हूं. यहां पर ज्यादा राजनीतिक बात करना ठीक नहीं है. पार्टी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. हमारी वेबसाइट पर सब उपलब्ध है. बाबा विश्वनाथ के दरबार में आता रहता हूं. दरबार के अंदर भी विकास हुआ है. सड़कें चौड़ी हुई हैं और हाईवे भी अच्छा है सब कुछ बहुत ही अच्छा है. 21 विधानसभा सीटों पर हमने प्रत्याशी घोषित भी कर दिया है. गठबंधन का किसी भी दल से कोई बातचीत नहीं चल रहा है हम अकेले चुनाव लड़ रहे है.
पढ़ें: बीजेपी ने फिर मारी बाजी, बनी सबसे अमीर पार्टी, दूसरे नंबर पर बीएसपी
प्रसिद्ध काशी मंदिरों में संकट मोचन मंदिर एक है. शायद यही वजह है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री से लेकर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव मायावती ऐसे तमाम राजनीतिक हस्तियां बाबा के दरबार पर आकर मत्था टेक चुके हैं.