ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन दूसरी बार डीएमके के अध्यक्ष चुने गए

तमिलनाडु में एमके स्टालिन पार्टी की आम परिषद की बैठक में दूसरी बार डीएमके के अध्यक्ष चुने गए.

Chennai Tamil Nadu  MK Stalin elected the President of DMK for the second time at the party's general council meetingEtv Bharat
स्टालिन दूसरी बार डीएमके के अध्यक्ष चुने गएEtv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 1:54 PM IST

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दिग्गज नेता एम के स्टालिन को रविवार को यहां हुई पार्टी की आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया. पार्टी सूत्रों के अनुसार, नवगठित आम परिषद की बैठक में स्टालिन को पार्टी के शीर्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पार्टी के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन और टी आर बालू को निर्विरोध रूप से क्रमश: महासचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया. तीनों नेता दूसरी बार अपने पदों पर निर्वाचित हुए हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन का यहां आम परिषद के बैठक स्थल पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

द्रमुक के 15वें संगठनात्मक चुनाव के तौर पर पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष राज्य में विभिन्न स्तरों पर पार्टी के पदों के चुनाव के बाद निर्वाचित हुए हैं. दिवंगत एम करुणानिधि के छोटे बेटे 69 वर्षीय स्टालिन द्रमुक के कोषाध्यक्ष और युवा इकाई के सचिव समेत पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एकतरफा प्यार में युवती की हत्या

स्टालिन को करुणानिधि के निधन के बाद 2018 में पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। स्टालिन द्रमुक के दूसरे अध्यक्ष हैं.
करुणानिधि 1969 में द्रमुक के पहले अध्यक्ष बने और तब पहली बार पार्टी में अध्यक्ष पद बनाया गया था. द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक और द्रमुक के संस्थापक सी एन अन्नादुरई 1969 में अपने निधन तक पार्टी के शीर्ष महासचिव पद पर रहे थे। द्रमुक की स्थापना 1949 में हुई थी.

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दिग्गज नेता एम के स्टालिन को रविवार को यहां हुई पार्टी की आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया. पार्टी सूत्रों के अनुसार, नवगठित आम परिषद की बैठक में स्टालिन को पार्टी के शीर्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पार्टी के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन और टी आर बालू को निर्विरोध रूप से क्रमश: महासचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया. तीनों नेता दूसरी बार अपने पदों पर निर्वाचित हुए हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन का यहां आम परिषद के बैठक स्थल पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

द्रमुक के 15वें संगठनात्मक चुनाव के तौर पर पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष राज्य में विभिन्न स्तरों पर पार्टी के पदों के चुनाव के बाद निर्वाचित हुए हैं. दिवंगत एम करुणानिधि के छोटे बेटे 69 वर्षीय स्टालिन द्रमुक के कोषाध्यक्ष और युवा इकाई के सचिव समेत पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एकतरफा प्यार में युवती की हत्या

स्टालिन को करुणानिधि के निधन के बाद 2018 में पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। स्टालिन द्रमुक के दूसरे अध्यक्ष हैं.
करुणानिधि 1969 में द्रमुक के पहले अध्यक्ष बने और तब पहली बार पार्टी में अध्यक्ष पद बनाया गया था. द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक और द्रमुक के संस्थापक सी एन अन्नादुरई 1969 में अपने निधन तक पार्टी के शीर्ष महासचिव पद पर रहे थे। द्रमुक की स्थापना 1949 में हुई थी.

Last Updated : Oct 9, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.