ETV Bharat / bharat

मिजोरम के सीएम ने उपचुनाव में बदलाव की मांग को लेकर EC को लिखा पत्र

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:20 PM IST

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सेरछिप विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तिथि को बदलाव करने की मांग की है, क्योंकि मिजोरम के ईसाइयों के लिए यह एक पवित्र दिन है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

मिजोरम के मुख्यमंत्री
मिजोरम के मुख्यमंत्री

आईजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर सेरछिप विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान की तिथि को बदलने की मांग की है.

उन्होंने पत्र में बताया कि मतदान की तारीख, 17 अप्रैल 2021 शनिवार को पड़ती है, जो मिजोरम के ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यह दिन पास आता जाएगा वैसे-वैसे इस निर्वाचन क्षेत्र के ईसाइयों के लिए अपना वोट डालना असुविधाजनक होगा.

पढ़ें : सीएम तीरथ का माफीनामा, बोले- फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज नहीं

उन्होंने मतदान के दिन को शुक्रवार यानी 16 अप्रैल 2021 करने का अनुरोध किया, ताकि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतों की गिनती की तारीख जो 2 मई, 2021 को रविवार को पड़ती है, यह दिन भी ईसाईयों पवित्र है.

मुख्यमंत्री ने ईसीआई से मतगणना एक या दो दिन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है. वहीं मिजोरम प्रदेश भाजपा और मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मतदान और मतगणना के दिनों में परिवर्तन करने की मांग की है. इस सिलसिले में सातवें दिन एडवेंटिस्ट चर्च के मिजो सम्मेलन द्वारा भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र प्रेषित किया गया है और मिजोरम धर्मसभा द्वारा 22 मार्च को पत्र भेजा जाएगा.

आईजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर सेरछिप विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान की तिथि को बदलने की मांग की है.

उन्होंने पत्र में बताया कि मतदान की तारीख, 17 अप्रैल 2021 शनिवार को पड़ती है, जो मिजोरम के ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यह दिन पास आता जाएगा वैसे-वैसे इस निर्वाचन क्षेत्र के ईसाइयों के लिए अपना वोट डालना असुविधाजनक होगा.

पढ़ें : सीएम तीरथ का माफीनामा, बोले- फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज नहीं

उन्होंने मतदान के दिन को शुक्रवार यानी 16 अप्रैल 2021 करने का अनुरोध किया, ताकि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतों की गिनती की तारीख जो 2 मई, 2021 को रविवार को पड़ती है, यह दिन भी ईसाईयों पवित्र है.

मुख्यमंत्री ने ईसीआई से मतगणना एक या दो दिन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है. वहीं मिजोरम प्रदेश भाजपा और मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मतदान और मतगणना के दिनों में परिवर्तन करने की मांग की है. इस सिलसिले में सातवें दिन एडवेंटिस्ट चर्च के मिजो सम्मेलन द्वारा भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र प्रेषित किया गया है और मिजोरम धर्मसभा द्वारा 22 मार्च को पत्र भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.