ETV Bharat / bharat

कश्मीर में सेना का लापता जवान मृत पाया गया - सेना का लापता जवान मृत पाया गया

जम्मू कश्मीर के बडगाम लापता सेना के जवान का शव मिला है. समीर अहमद मल्ला (28) नजदीकी दलवाच इलाके में मृत पाए गए.

Missing Army jawan found dead in Kashmir
कश्मीर में सेना का लापता जवान
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:35 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सेना के एक जवान का शव मिला है. यह जवान इस हफ्ते की शुरुआत से लापता बताया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के खाग इलाके में लोकीपुरा के निवासी समीर अहमद मल्ला (28) नजदीकी दलवाच इलाके में मृत पाए गए.

उन्होंने बताया कि सेना की 5 जेएकेएलआई ईकाई में सेवा दे रहे मल्ला सात मार्च से लापता थे. आईजीपी कश्मीर ने ट्विट किया कि 'सैनिक समीर अहमद मल्ला का शव बरामद हुआ है. उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. जांच जारी है. हम आतंकी अपराध और हत्या दोनों पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.'

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सेना के एक जवान का शव मिला है. यह जवान इस हफ्ते की शुरुआत से लापता बताया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के खाग इलाके में लोकीपुरा के निवासी समीर अहमद मल्ला (28) नजदीकी दलवाच इलाके में मृत पाए गए.

उन्होंने बताया कि सेना की 5 जेएकेएलआई ईकाई में सेवा दे रहे मल्ला सात मार्च से लापता थे. आईजीपी कश्मीर ने ट्विट किया कि 'सैनिक समीर अहमद मल्ला का शव बरामद हुआ है. उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. जांच जारी है. हम आतंकी अपराध और हत्या दोनों पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.'

पढ़ें- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान आतंकी गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.