इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने फूड डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हालत में वह खुद ही एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. मृत युवक राजगढ़ का रहने वाला था. वह इंदौर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ डिलीवरी ब्यॉय की जॉब भी कर रहा था.
फूड डिलीवरी देने जा रहा था: वारदात गुरुवार रात हुई. मृतक का नाम सुनील वर्मा है. वह स्नातक की पढ़ाई करने के साथ एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में काम करता था. गुरुवार रात एक ऑनलाइन ऑर्डर लेकर वह बाणगंगा के करोल बाग़ इलाके में डिलीवरी देने जा रहा था. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसे रोका और लूट की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल अवस्था में वह गंभीर अवस्था में खुद ही अस्पताल पहुंचा. गंभीर हालत में उसका उपचार शुरू हुआ, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
शहर को 24 घंटे चालू रखने के दावे की हवा निकली: मुख्यमंत्री एक और इंदौर शहर को 24 घंटे चालू रखने की इच्छा जता चुके हैं. इंदौर प्रशासन इसको लेकर प्रस्ताव शासन को भेज चुका है. दावा किया जाता है कि इस व्यवस्था के अनुसार शहर में माहौल है. शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खोले जा सकते हैं, लेकिन बीती रात फ़ूड डिलीवरी ब्यॉय की हुई हत्या ने इन दावों की पोल खोल दी. मृतक सुनील वर्मा राजगढ़ के पास का रहने वाला था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए परिवार ने उसे बड़े शहर जाकर कुछ काम करने की सलाह दी. सुनील ने इंदौर आकर फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में काम करना शुरू कर दिया.
घायल खुद ही पहुंचा अस्पताल : गुरुवार रात को सुनील को ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त हुआ था. उसे रिसीव करने के बाद वह डिलीवरी देने के लिए बाणगंगा के करोल बाग जा रहा था, लेकिन उसे रास्ते में तीन बदमाशों ने रोक लिया और उसकी जेब खंगाली. उसके पास कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए. घायल सुनील को एमवाय अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
देर रात सडकों पर खतरा ही खतरा: मौत की सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और बाणगंगा थाना पुलिस को जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इस बारे में राजेश सिंह रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी का कहना है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. बात दें कि इंदौर की सड़कों पर बदमाश बेलगाम हैं. ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं, जब रात में बदमाशों ने लूटपाट की और कई बार मारपीट की गई. इंदौर की सड़कें रात में सुरक्षित नहीं हैं. (Miscreants stabbed food delivery boy) (Reached hospital himself in injured) (Delivery boy died in hospital)