ETV Bharat / bharat

लेबर ऑफिस की अकाउंटेंट के घर पथराव, CCTV में कैद हुई वारदात - वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद

उज्जैन में 10 से ज्यादा की संख्या में आए बदमाशों ने लेबर ऑफिस अकाउंटेंट के घर पर जमकर पथराव किया. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

CCTV में कैद वारदात
CCTV में कैद वारदात
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:38 PM IST

उज्जैन : कोरोना कर्फ्यू के बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला उज्जैन के चारधाम मंदिर के पास स्थित गणेश कॉलोनी का है, जहां कुछ बदमाशों ने लेबर ऑफिस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत महिला रितिका वर्मा के घर पर जमकर पथराव किया. करीब 20 मिनट पथराव के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा की संख्या में बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे थे. वहीं पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो चुकी है. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना से बाद सहमा परिवार, 5 आरोपी धराए
घटना के बाद से ही अकाउंटेंट और उनके परिवार के सदस्य दहशत में हैं. कोई भी सदस्य घर से बाहर तक नहीं निकल रहा है. पीड़ित युवती का कहना है कि कुछ समय पहले बदमाशों ने उसके पिता के साथ बदतमीजी की थी. पिता के विरोध करने के बाद से लगातार वह परिवार को परेशान कर रहे हैं. वहीं घर पर पथराव के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. अब तक पथराव करने वालों में कुछ की पहचान हो चुकी है. इनमें एक का नाम उदय, जबकि दूसरे का नाम मयंक बताया जा रहा है. बाकी आरोपी अज्ञात हैं. वहीं मामले पर महाकाल थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया की घटना में एफआईआर दर्ज की गई है, अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिफ्तार कर चुकी है. बाकी की तलाश जारी है.

पढ़ें- सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पहले भी मचाया था उत्पात
बता दें, थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत गणेश कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के घर पर इससे पहले भी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था. परिवार के सदस्यों ने पहले भी मामले की शिकायत महाकाल थाने में की थी, लेकिन मामूली सी कार्रवाई के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. बदमाश दो दिन लॉकअप में भी बंद रहे थे, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल इसकी शुरुआत दो अक्टूबर 2020 को हुई थी. इलाके के कुछ बदमाश जो चाकू-छुरा बेचते हैं, उन्हें पीड़िता के पिता ने यह काम करने से रोका था, लेकिन वह नहीं माने और इसे लेकर पीड़िता के पिता से उनकी थोड़ी बहस हो गई. उस समय शिकायत के बाद महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो दिन जेल में भी बंद रखा गया था, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरे और एक बार फिर परिवार के घर पर हमला कर दिया. आरोपियों के डर से ही पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी भी लगवाए हैं. वहीं, पीड़िता के ऊपर तेजाब डालने की भी धमकी दी गई है.

उज्जैन : कोरोना कर्फ्यू के बाद भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला उज्जैन के चारधाम मंदिर के पास स्थित गणेश कॉलोनी का है, जहां कुछ बदमाशों ने लेबर ऑफिस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत महिला रितिका वर्मा के घर पर जमकर पथराव किया. करीब 20 मिनट पथराव के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा की संख्या में बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे थे. वहीं पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो चुकी है. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना से बाद सहमा परिवार, 5 आरोपी धराए
घटना के बाद से ही अकाउंटेंट और उनके परिवार के सदस्य दहशत में हैं. कोई भी सदस्य घर से बाहर तक नहीं निकल रहा है. पीड़ित युवती का कहना है कि कुछ समय पहले बदमाशों ने उसके पिता के साथ बदतमीजी की थी. पिता के विरोध करने के बाद से लगातार वह परिवार को परेशान कर रहे हैं. वहीं घर पर पथराव के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. अब तक पथराव करने वालों में कुछ की पहचान हो चुकी है. इनमें एक का नाम उदय, जबकि दूसरे का नाम मयंक बताया जा रहा है. बाकी आरोपी अज्ञात हैं. वहीं मामले पर महाकाल थाना प्रभारी अरविंद तोमर ने बताया की घटना में एफआईआर दर्ज की गई है, अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिफ्तार कर चुकी है. बाकी की तलाश जारी है.

पढ़ें- सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पहले भी मचाया था उत्पात
बता दें, थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत गणेश कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के घर पर इससे पहले भी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था. परिवार के सदस्यों ने पहले भी मामले की शिकायत महाकाल थाने में की थी, लेकिन मामूली सी कार्रवाई के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. बदमाश दो दिन लॉकअप में भी बंद रहे थे, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल इसकी शुरुआत दो अक्टूबर 2020 को हुई थी. इलाके के कुछ बदमाश जो चाकू-छुरा बेचते हैं, उन्हें पीड़िता के पिता ने यह काम करने से रोका था, लेकिन वह नहीं माने और इसे लेकर पीड़िता के पिता से उनकी थोड़ी बहस हो गई. उस समय शिकायत के बाद महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो दिन जेल में भी बंद रखा गया था, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं सुधरे और एक बार फिर परिवार के घर पर हमला कर दिया. आरोपियों के डर से ही पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी भी लगवाए हैं. वहीं, पीड़िता के ऊपर तेजाब डालने की भी धमकी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.