ETV Bharat / bharat

दिल्ली में डेटिंग ऐप से बने दोस्त के दोस्तों ने की बदसलूकी, चौथी मंजिल से कूदा छात्र - a student of Delhi University

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक छात्र की डेटिंग ऐप के माध्यम से एक लड़के से दोस्ती (friend made from dating app) हुई. उसके बुलाने पर मुखर्जी नगर इलाके में ही रहने वाले उस लड़के के मकान पर गया. वहां पहले से कुछ और लड़के बैठे हुए थे और पार्टी कर रहे थे. उन लड़कों ने इसके साथ बदसलूकी (misbehaved by friends) की. जब ये नाराज होकर लौटने लगा तो सबने इसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद ये मकान की चौथी मंजिल से कूद गया . अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

चौथी मंजिल से नीचे कूदा छात्र
चौथी मंजिल से नीचे कूदा छात्र
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र (a student of Delhi University) का संदिग्ध हालात में चौथी मंजिल से कूदने (jumped down from fourth floor) का मामला सामने आया है. इस घटना में छात्र बुरी तरह घायल है. सड़क से गुजर रहे शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि एक लड़का खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल छात्र का इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल करते हुए गैर इरादतन हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. घटना में शामिल दो आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

मुखर्जी नगर में ही रहता था दोस्त :उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली इस सड़क पर मुखर्जी नगर इलाके में एक लड़का खून से लथपथ घायल हालत में पड़ा है. घटना 21 दिसम्बर की रात की है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को पड़ताल में पता चला कि घायल लड़का मुखर्जी नगर इलाके के एक पीजी में रहता है. उसकी दोस्ती डेटिंग एप के जरिये एक लड़के से हुई, दोनो वे बीच लगातार चैटिंग भी होती थी. वह भी मुखर्जी नगर इलाके में ही किराये पर रहता है.

ये भी पढ़ें :- Corona Update: बीते 24 घंटे में दिल्ली में दोगुने मामले, लगातार दूसरे दिन एक मौत

पुलिस ने दो छात्रों को किया गिरफ्तार : उसके बुलावे पर छात्र उस लड़के से मिलने के लिए उसके मकान पर गया, तो वहां पर पहले से ही तीन-चार लड़के मौजूद थे, जो पार्टी कर रहे थे. उन्होंने पीड़ित लड़के के साथ बदसलूकी की जिसका इस छात्र ने विरोध किया. जब वे नहीं माने तो पीड़ित छात्र वापस नीचे आने लगा, लेकिन उन लड़कों ने इसका रास्ता रोक लिया, ये गुस्से में आकर चौथी मंजिल से नीचे कूद गया. पुलिस ने घायल छात्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में ठंड का असरः 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूल 1 से 14 जनवरी तक बंद

नई दिल्ली : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र (a student of Delhi University) का संदिग्ध हालात में चौथी मंजिल से कूदने (jumped down from fourth floor) का मामला सामने आया है. इस घटना में छात्र बुरी तरह घायल है. सड़क से गुजर रहे शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि एक लड़का खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल छात्र का इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल करते हुए गैर इरादतन हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. घटना में शामिल दो आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

मुखर्जी नगर में ही रहता था दोस्त :उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली इस सड़क पर मुखर्जी नगर इलाके में एक लड़का खून से लथपथ घायल हालत में पड़ा है. घटना 21 दिसम्बर की रात की है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को पड़ताल में पता चला कि घायल लड़का मुखर्जी नगर इलाके के एक पीजी में रहता है. उसकी दोस्ती डेटिंग एप के जरिये एक लड़के से हुई, दोनो वे बीच लगातार चैटिंग भी होती थी. वह भी मुखर्जी नगर इलाके में ही किराये पर रहता है.

ये भी पढ़ें :- Corona Update: बीते 24 घंटे में दिल्ली में दोगुने मामले, लगातार दूसरे दिन एक मौत

पुलिस ने दो छात्रों को किया गिरफ्तार : उसके बुलावे पर छात्र उस लड़के से मिलने के लिए उसके मकान पर गया, तो वहां पर पहले से ही तीन-चार लड़के मौजूद थे, जो पार्टी कर रहे थे. उन्होंने पीड़ित लड़के के साथ बदसलूकी की जिसका इस छात्र ने विरोध किया. जब वे नहीं माने तो पीड़ित छात्र वापस नीचे आने लगा, लेकिन उन लड़कों ने इसका रास्ता रोक लिया, ये गुस्से में आकर चौथी मंजिल से नीचे कूद गया. पुलिस ने घायल छात्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में ठंड का असरः 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूल 1 से 14 जनवरी तक बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.