श्रीनगर : नजरबंद हुर्रियत के अध्यक्ष और इस्लामिक नेता मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) को वैश्विक स्तर पर 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में सूचीबद्ध किया गया है. जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय के सहयोग से अम्मान जॉर्डन स्थित रॉयल इस्लामिक स्ट्रैटेजिक स्टडीज सेंटर (RISSC) ने सालाना लिस्ट प्रकाशित की है.
मीरवाइज को सऊदी अरब के राजा सलमान, ईरान के अयातुल्ला खामेनेई, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला जैसी वैश्विक हस्तियों में सूचीबद्ध किया गया है.
मीरवाइज पर, RISSC जॉर्डन ने कहा, 'वह भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बातचीत की वकालत करते रहे हैं ताकि कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं को साकार किया जा सके.' विशेष रूप से मीरवाइज की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह अगस्त 2019 से नजरबंद हैं.
रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज सेंटर एक स्वतंत्र शोध संस्था है जो रॉयल आल अल-बेत इंस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक थॉट (Royal Aal al-Bayt Institute for Islamic thought) से संबद्ध है, जो एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक गैर-सरकारी संस्थान है. इसका मुख्यालय जॉर्डन की राजधानी अम्मान में है.
पढ़ें- मीरवाइज उमर फारूक को जुमा की नमाज के लिए जामा मस्जिद जाने की इजाजत नहीं दी गई