अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो स्कूल के क्लासरूम का है, जहां छात्र और छात्रा शादी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 54 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं शादी करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया है.
आंध्र प्रदेश के गवर्नमेंट जूनियर कॉलेज के प्रांगण में नाबालिग छात्र-छात्रा ने ब्याह रचा दिया. शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में हुई यह घटना विद्यालय प्रशासन पर सवालिया चिह्न भी खड़ी करती है.
जूनियर कॉलेज की कक्षा में रचाए इस ब्याह का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें लड़का लड़की की मांग भरता नजर आ रहा है.
पूर्वी गोदावरी जिले के गवर्नमेंट जूनियर कॉलेज में नाबालिगों की शादी हुई. दोनों ही इंटरमीडिएट में पढ़ रहे हैं. कक्षा में हुई इस शादी ने सनसनी मचा दी, जिसके बाद बाकी छात्रों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
मामला संज्ञान में आने के बाद कॉलेज के प्राध्यापक ने दोनों ही छात्रों को टीसी देकर घर भेज दिया. जब बच्चों के माता-पिता के इस घटना के बारे में पता चला, तो वे भौंचक्के रह गए.