सीकर (राजस्थान): राजस्थान के सीकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक नाबालिग लड़के को जंजीरों से बांधकर घाघरा-चुनरी और चूड़िया पहनाई जा रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है.
पीड़ित के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मामला सीकर जिले के पाटन थाना क्षेत्र का है. जहां एक गांव में नाबालिग बालक को घाघरा-चुनरी ओढ़ाकर चूड़ियां पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के भाई ने पाटन थाने में मामले दर्ज करवाया. पीड़ित के भाई के मुताबिक उसके नाबालिग भाई को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर चूड़ियां पहनाई. उसे महिलाओं के कपड़े पहनाकर लज्जित किया जा रहा है और करीब 10 से 15 लोग बैठे हुए हैं, जो लोग यह लज्जित करने का काम कर रहे हैं. उन लोगों का आरोप है कि नाबालिग लड़का उनके यहां की लड़की को भगा कर ले गया था. उसी का यह बदला ले रहे हैं और लज्जित करने का काम कर रहे हैं.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित नाबालिग लड़के के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद पीड़ित नाबालिग के भाई को फोन कर उसे छोड़ने की एवज में रुपये भी मांगे. इसके बाद पीड़ित नाबालिग के भाई ने पाटन थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है और चार लोगों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा
पाटन थाना प्रभारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि 7 जून 2021 को पाटन थाने में पीड़ित के भाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई को गांव में बंधक बनाकर महिलाओं के कपड़े व चूड़ियां पहनाई गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद किया और 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: टुकुर-टुकुर देखते हो क्या...वायरल हुआ पुलिस वालों का वीडियो, आप भी देखिए...