जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का (Minor girl Raped in Jodhpur) मामला सामने आया है. 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसके दूर के रिश्ते के भाई ने ही दुष्कर्म किया है. आरोपी भाई भी नाबालिग है. किशोरी के गर्भवती होने के बाद मामले का पता चला. इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. परिजन किशोरी को लेकर जोधपुर पहुंचे. फिलहाल जोधपुर के उमेद अस्पताल में किशोरी का उपचार चल रहा है. नाबालिग के परिजनों ने डॉक्टरों से गर्भपात करवाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुर्जर अस्पताल पहुंचे. परिजनों से बात कर जिले के फलोदी वृत स्थिति थाना प्रभारी से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली. डॉ. धनपत गुर्जर ने बताया किशोरी ने पुलिस को बयान दिए हैं. डॉक्टर्स उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. आज न्यायिक अधिकारी के समक्ष बयान होंगे. पुलिस भी नाबालिग आरोपी को सरंक्षण में लेने की कार्रवाई कर रही है. किशोरी लगभग पांच माह की गर्भवती है. परिजनों के गर्भपात के आग्रह पर डॉक्टर निर्णय लेंगे. किशोरी कुछ समय के लिए स्कूल गई थी वहां से पुलिस ने दस्तावेज लिए हैं.
पढ़ें. काम के बहाने घर में घुस विवाहिता से दुष्कर्म, अश्लील फोटो और वीडियो बना किया ब्लैकमेल
बाल कल्याण समिति के सदस्य शशि वैष्णव, सुनीला छापर, लक्ष्मण परिहार व विक्रम सरगरा भी अध्यक्ष के साथ अस्पताल गए. समिति ने पुलिस से जल्द बयान संबंधी कार्यवाही पूरी करने का कहा है. इसके साथ ही डॉक्टरों को पीड़िता के स्वास्थ का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. चाखू थाने के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जमील खान के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.