डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में 10वी कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार को आत्महत्या का प्रयास किया. मामले का पता चलते ही परिजन उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पीड़िता की हालत नाजुक : दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार को खुदकुशी का प्रयास किया है. जब बेटी काफी समय तक वापस घर नहीं आई तो परिजन उसे ढूंढने लगे, तब उन्हें मामले का पता चला. आनन-फानन में उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल में भी भर्ती करवाया गया है. पीड़िता की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस, डीएसपी रतनलाल चावला हॉस्पिटल पहुंचे. साथ ही एसपी कुंदन कवरिया भी हॉस्पिटल पहुंचे और पीड़िता की हालत के बारे में जानकारी ली.
2 अगस्त को हुआ था गैंगरेप : थानाधिकारी ने बताया कि 15 साल की नाबालिग पीड़िता ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया था कि वह 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. स्कूल आने जाने के दौरान इसकी दोस्ती एक लड़के के साथ हुई. 2 अगस्त को आरोपी कार से नाबालिग को लेने आया था. कार में उसके 4 दोस्त और बैठे हुए थे. आरोपी उसे कार में बैठाकर कनबा की तरफ ले गया, जहां एक कमरे में 3 ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया, जबकि 2 साथी निगरानी करते रहे. इसके बाद उसे कार से वापस डूंगरपुर लेकर आए और छोड़कर भाग गए. मामले में पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर सभी 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.