अमरावती: आंध्र प्रदेश पुलिस ने 19 जुलाई को कृष्णा जिले में हुए 15 वर्षीय लड़के के अपहरण के मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय एक विवाहित महिला ने लड़के का अपहरण किया था. इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला ने किशोर को अपने जाल में फंसा लिया था और दोनों के बीच अफेयर हो गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला फोन पर किशोर को अश्लील वीडियो दिखाती थी और उसका इस्तेमाल करती है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला लड़के के घर के करीब रहती है. लड़के के 19 जुलाई को लापता होने के बाद उसके परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई थी. हमने इस घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में हमने पाया कि महिला ने लड़के का अपहरण किया था. बाद में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हमने पाया कि महिला और लड़का हैदराबाद के बालानगर में हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के की काउंसलिंग कर परिवार को सौंप दिया गया है. आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- गजब! महिला दूसरी शादी की सालगिरह में मजे काट रही थी...और उसकी तलाश में 1 करोड़ रुपए खर्च हो गए