हैदराबाद: अगर आपका बच्चा ऑनलाइन गेम खेलता है तो यह खबर आपके लिए. हाल ही में एक सेवानिवृत पुलिस अफसर के नाती ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए उनके 44 लाख रुपये गवां दिए. बताया गया कि हैदराबाद के अंबरपेट इलाके एक सेवानिवृत पुलिस अफसर रहते हैं. हाल ही में उनकी बेटी घर आई जिसके बाद उसके बेटे ने अपने नाना के फोन पर फ्रिफायर गेम इंस्टॉल कर लिया. पहले उसने 1,500 रुपया लगा कर गेम खेला. इसके बाद उसने 60 बार 10 हजार रुपये से खेला.
यह भी पढ़ें-मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम का साइड इफेक्ट, फोन बंद होते ही बीमार हुआ युवक
इसके बाद फ्रिफायर गेम के कर्मचारी ने नेट बैंकिग के माध्यम के बारी बारी से सेवानिवृत पुलिस अफसर के खाते से कुल 44 लाख रुपयो पार कर दिए. जब वह पैसे निकालने के लिए बैंक गए तब उन्हें पता चला कि उनका बैंक खाता खाली हो चुका है. इसपर वे साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंचे और सारा मामला बताया. साइबर क्राइम पुलिस ने मामले कि जांच करना शुरु कर दिया है. वहीं गेम खेलने वाला लड़का नाबालिग बताया जा रहा है.