ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले मंत्री मोहसिन रजा, एक बार फिर यूपी में लहराएगा भगवा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है. हमने प्रदेश को अपराध मुक्त किया है. यहां कानून का राज स्थापित किया है.

मंत्री मोहसिन रजा
मंत्री मोहसिन रजा
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:16 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government in uttar pradesh) में मंत्री मोहसिन रजा (BJP leader Mohsin Raza) ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है. हमने प्रदेश को अपराध मुक्त किया है. यहां कानून का राज स्थापित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आतंकवाद से मुक्त किया है. आज उत्तर प्रदेश का गांव गरीब संपन्न हो रहा है. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. महिलाओं को सुरक्षा का वातावरण मिल रहा है. इससे पहले अपराध था, यहां गुंडाराज था. आज यहां विकास है व प्रदेश अपराध मुक्त है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक भारत, श्रेष्ठ भारत की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि प्रदेश की देश में बहुत बड़ी भूमिका है. इसके इतर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुशासन है, यहां नौजवानों के लिए नौकरी है और उन्हें नित्य रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं, कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में योगी सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने तक लोगों को मदद पहुंचाने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को दुरुस्त करने का काम किया. खैर, हम सत्ता में सेवा के लिए आते हैं. लेकिन वो लोगों को लूटने के लिए आते हैं. जो लूटने के लिए आते हैं, जनता उन्हें इस बार भी नकारेगी. इन सब के बीच खास बात यह रही कि मंत्री भगवा कुर्ते में वोट डालने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवा लहरा रहा है. भगवा देश में भी और उत्तर प्रदेश में भी फिर से लहराएगा. इधर, सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की अखिलेश से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है. अखिलेश ने कहा है कि यह शिष्टाचार भेंट है तो शिष्टाचार भेंट तो कोई भी किसी से कर सकता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government in uttar pradesh) में मंत्री मोहसिन रजा (BJP leader Mohsin Raza) ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है. हमने प्रदेश को अपराध मुक्त किया है. यहां कानून का राज स्थापित किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आतंकवाद से मुक्त किया है. आज उत्तर प्रदेश का गांव गरीब संपन्न हो रहा है. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. महिलाओं को सुरक्षा का वातावरण मिल रहा है. इससे पहले अपराध था, यहां गुंडाराज था. आज यहां विकास है व प्रदेश अपराध मुक्त है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक भारत, श्रेष्ठ भारत की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि प्रदेश की देश में बहुत बड़ी भूमिका है. इसके इतर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुशासन है, यहां नौजवानों के लिए नौकरी है और उन्हें नित्य रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं, कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में योगी सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने तक लोगों को मदद पहुंचाने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को दुरुस्त करने का काम किया. खैर, हम सत्ता में सेवा के लिए आते हैं. लेकिन वो लोगों को लूटने के लिए आते हैं. जो लूटने के लिए आते हैं, जनता उन्हें इस बार भी नकारेगी. इन सब के बीच खास बात यह रही कि मंत्री भगवा कुर्ते में वोट डालने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवा लहरा रहा है. भगवा देश में भी और उत्तर प्रदेश में भी फिर से लहराएगा. इधर, सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की अखिलेश से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है. अखिलेश ने कहा है कि यह शिष्टाचार भेंट है तो शिष्टाचार भेंट तो कोई भी किसी से कर सकता है.

ईटीवी भारत से बोले मंत्री मोहसिन रजा, एक बार फिर यूपी में लहराएगा भगवा

इसे भी पढ़ें - आज चौथे चरण में दांव पर लगी इन केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा, जानें अपने प्रत्याशियों के बारे में...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.