हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री केटीआर राव ने कहा कि सीएम के चंद्रशेखर राव आरोग्यश्री में कोरोना का इलाज भी शामिल करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरोना के सवालों का जवाब दिया. जानकारी के मुताबिक केटीआर ने ट्वीटर पर कोरोना पर सवालों के जवाब देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें एक सप्ताह तक बुखार और फेफड़ों में संक्रमण था. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने शुगर लेवल को कम किया, जो बीपी को नियंत्रण करने में चुनौती बन रहा था.
राज्य में कोरोना का प्रकोप
केटीआर ने आगे कहा कि राज्य में कोरोना का प्रकोप लगातार घट रहा है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए. केटीआर ने कहा कि टीकों के मामले में तेलंगाना राष्ट्रीय औसत से बेहतर था. उन्होंने कहा कि अब राज्य में टीकों की उपलब्धता एक चुनौती बन गई है. केंद्र ने ऑक्सीजन को पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखा है.
पढ़ें: कोविड वार्ड में बीमार वृद्ध कैदी को बेड़ियों में बांधकर इलाज, तस्वीर वायरल
केटीआर ने कहा कि वे निजी अस्पतालों में रेमेडिसिविर के इस्तेमाल का ऑडिट कर रहे थे. कुछ जगहों से रेमडेसिविर का बेवजह इस्तेमाल करने वाले और कालाबाजारी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है.