नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. वहीं, केंद्र सरकार ने भारतीयों की निकासी के प्रयास तेज (Indians evacuation efforts intensified) कर दी है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे कई छात्रों की स्वदेश वापसी हो रही है. इस अभियान के तहत अब तक करीब 6200 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. सरकार ने यह उम्मीद जताई है कि अगले दो दिनों में 7400 भारतीयों को सुरक्षित अपने देश वापस लाया जाएगा. मोदी सरकार के कई मंत्री भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर निकासी प्रयासों पर निगरानी (Monitoring evacuation efforts in neighboring countries of Ukraine) रखे हुए हैं. उनमें से एक केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कोई भी भारतीय यूक्रेन में बंधक नही बनाये गए हैं. जब तक यूक्रेन से सभी भारतीयों की वापसी नहीं हो जाती, तब तक ऑपरेशन गंगा जारी रहेगा.
मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि 6200 के करीब छात्र अभी तक यूक्रेन से वतन वापसी कराए जा चुके हैं और अगले दो दिनों में सरकार को उम्मीद है कि 7000 से भी ज्यादा छात्र अपने घर वापस लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि स्वयं नरेंद्र मोदी की निगरानी में सभी केंद्रीय मंत्रियों के माध्यम से ऑपरेशन गंगा को अंजाम दे रहे हैं. सरकार यही चाहती है कि एक भी भारतीय यूक्रेन में न फंसा रहे. उन्होंने कहा कि रूस के ऐसे शहरों में जहां भारतीय छात्र फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने और वहां से भारत तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी भारत सरकार वहन कर रही है. यूक्रेन में जितने छात्र भी रह गए हैं, उन्हें भी सुरक्षित वापस लाने के प्रति सरकार प्रयासरत है.
छात्रों की वतन वापसी में देरी और इस वजह से एक भारतीय छात्र की मौत के लिए विपक्ष केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रही है. इतना ही नहीं, पोलैंड की सीमार पर छात्रों से वहां की पुलिस का दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. यह वार जॉन है और जहां तक सरकार संभव हो पा रहा है, वहां से छात्रों को बाहर निकाल कर ला रही है. जहां तक विपक्ष की बात है, उनका काम ही है आरोप लगाना. कोरोना काल में जब सरकार गरीबों में भोजन, राशन और दवाएं वितरित कर रही, तब भी विपक्ष ने आरोप लगाए थे. ऐसे वक्त में जब विपक्ष को साथ खड़ा होना चाहिए, वह लगातार आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ें : operation ganga : स्लोवाकिया और रोमानिया से भारतीयों की वापसी तेज, रिजिजू और सिंधिया मुस्तैद
यूक्रेन में भारतीय छात्रों के बंधक बनाने के रूस के दावा पर मंत्री कैलाश चौधरी ने इससे साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में एक भी भारतीय बंधक नहीं बनाया गया है. सरकार खुद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. उनकी निगरानी में ही सभी भारतीय छात्रों की वतन वापसी हो रही है.
उन्होंने कहा, 'हम भारतीय छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करा रहे हैं. वहीं, वॉर जोन में फंसे छात्रों के अभिभावकों से उन्होंने अपील की है कि वे व्यस्त न हों क्योंकि सरकार सभी भारतीय छात्रों को वॉर जोन से बाहर निकालने के प्रति प्रयासरत है. अगले दो दिनों के भीतर उनकी सुरक्षित वापसी करानी की कोशिश जारी है.'