नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly election 2022) के लिए आगामी 20 फरवरी को मतदान होने हैं. कई हाईप्रोफाइल लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. रेसलर द ग्रेट खली भाजपा में शामिल हुए हैं. ईटीवी भारत ने पंजाब चुनाव के प्रभारी कैलाश चौधरी से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी. इस सवाल पर, कि आने वाले चुनाव में भाजपा किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है ? पुरानी सहयोगी- अकाली दल का साथ लेने पर क्या नतीजों के बाद विचार किया जाएगा ? केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले भाजपा को ही मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि कई बड़े चेहरे हैं जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. इसे देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास कितना ज्यादा है.
इस बार केंद्र सरकार ने राज्यों को भी और किसानों को भी बजट में काफी कुछ दिया है और विपक्षी पार्टियां इसे चुनावी बजट कह रही हैं. विपक्ष यह भी दावा कर रहा है कि किसान भाजपा के साथ नहीं हैं. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस सवाल कहा कि इतने वर्षों तक जो भी हुआ कांग्रेस हमेशा से चुनावी बजट बनाती थी और उसे लागू करती थी इसलिए उन्हें हमारा बजट भी चुनावी बजट लगता है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आज तक जो भी वायदे किए हैं उसे पूर्ण किया है. चाहे अनुच्छेद 370 हटाने का विषय हो, भगवान श्रीराम का मंदिर बनाने का विषय हो. मुझे लगता है कि प्रत्येक देशवासियों के अंदर यह विश्वास है कि यदि हमारे देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी को ही मतदान करना होगा.
कैलाश चौधरी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में विश्वास है और पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में जहां जहां भी चुनाव हो रहे हैं, हर जगह भारतीय जनता पार्टी ही सत्ता में आएगी.
पढ़ें : रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल
पंजाब में आम आदमी पार्टी भी चुनाव में टक्कर में है और लोकल चुनाव में भी उन्हें अच्छे मत भी मिले. साथ ही उन्होंने भी कई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की और आपके संकल्प पत्र में भी कई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की गई है. इस सवाल पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि यह झूठे वादे करने वाले जो लोग हैं. जनता पर इनको विश्वास नहीं है. भाजपा का जो गठबंधन है उसकी सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विजन दिया है लोगों ने उसे समझा है.
उन्होंने कहा कि पंजाब मैं एक राष्ट्रवादी सरकार बननी आवश्यक है, क्योंकि लोगों को पता है कि विपक्षी पार्टी का किससे याराना है और पाकिस्तान नहीं चाहता कि पंजाब में बीजेपी की सरकार बने, लेकिन पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का याराना पाकिस्तान की सेना अध्यक्ष के साथ कैसा है यह सभी जानते हैं. इसलिए दूसरी पार्टियों पर पंजाब की जनता विश्वास नहीं करती. लोगों का भाजपा पर विश्वास है. वह कभी नहीं चाहेंगे कि जीत के बाद खुशी पाकिस्तान को मिले, क्योंकि आज यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो पटाखे हिंदुस्तान में फूटेंगे, लेकिन यदि भाजपा की सरकार पंजाब में नहीं बनती तो पटाखे पाकिस्तान में छूटेंगे.
उन्होंने कहा कि पंजाब की राष्ट्रवादी जनता निश्चित रूप से भाजपा को वोट करेगी, क्योंकि जब भी देश पर संकट आता है, सबसे पहले पंजाब और राजस्थान के लोग आगे आकर अपनी हिम्मत दिखाते हैं. क्या चुनाव के बाद अपने पुराने सहयोगियों के लिए भी भाजपा ने रास्ता खोल कर रखा है ? इस सवाल पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा का गठबंधन है पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा.