बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों को ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज के लिए तैयार कर लिया गया है. उन्होंने यह बात राज्य में ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामले सामने आने पर कही है.
ये भी पढे़ं : भारत बायोटेक ने कहा- बच्चों के लिए कोवैक्सीन का जून में शुरु होगा ट्रायल
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र ने हमें एम्फोटेरिसिन बी की केवल 1,150 शीशियां आवंटित की हैं और हम पहले ही 20 हजार शीशियां उपलब्ध कराने का अनुरोध कर चुके हैं. मैंने केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से व्यक्तिगत रूप से बात की है.'
उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों के अलावा सभी 17 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तैयार कर लिया गया है.
मंत्री ने आगे कहा, 'पहले पूरे देश में एक साल में 200 से 300 लोग इससे पीड़ित थे, अब केवल हमारे राज्य में ही 300 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, यह दवा की कमी के कारण हो सकता है. इस संक्रमण के कारणों का पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.'
ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य कर्मचारियों को भुगतान कर दिया गया है. भुगतान के संशोधन पर केंद्र से चर्चा की जानी है, क्योंकि आशा कार्यकर्ता एनएचएम के अंतर्गत आती हैं. उन्होंने यह भी कहा, 'हमारे पास 10 लाख से अधिक गुणवत्ता वाली पीपीई किट हैं और इसकी गुणवत्ता के खिलाफ आरोप झूठे हैं.'