ETV Bharat / bharat

मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो का सामने आया दर्द, लिखा- अपने लिए दुखी - Min babul supriyo shares his pain

इस्तीफा देने के बाद अपने फेसबुक पोस्ट पर बाबुल सुप्रियो ने लिखा, हां मुझे इस्तीफा देने को कहा गया था, मैंने दे दिया है. मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मंत्रिमंडल में शामिल कर देश का सेवा करने का मौका दिया.

Babul Supriyo
Babul Supriyo
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:39 PM IST

हैदराबाद : मोदी के कैबिनेट विस्तार (Cabinet Reshuffle) से पहले आसनसोल से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) का नाम उस लिस्ट में शामिल है, जिनसे नए कैबिनेट के गठन से पहले इस्तीफा देने को कहा गया था. बाबुल सुप्रियो ने खुद इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है, यहां उन्होंने मंत्रिपद से हटाए जाने का दुख भी व्यक्त किया है. वहीं पीएम मोदी को मंत्रिमंडल में मौका देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.

बता दें कि सात जुलाई, बुधवार शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार संभावित है. इसमें कुल 43 सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस्तीफा देने के बाद अपने फेसबुक और ट्विटर पर बाबुल सुप्रियो ने लिखा, हां मुझे इस्तीफा देने को कहा गया था, मैंने दे दिया है. मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मंत्रिमंडल में शामिल कर देश सेवा करने का मौका दिया.

सुप्रियो का सामने आया दर्द
सुप्रियो का सामने आया दर्द

'कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं'

बाबुल सुप्रियो ने आगे लिखा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मंत्री के कार्यकाल में मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल के लिए हरसंभव काम किया, जिसकी वजह से ही वहां की जनता ने मुझे 2019 में तीन गुना ज्यादा मत देकर मुझे सांसद बनाया.'

बंगाल के आसनसोल से सांसद और पार्श्व गायक सुप्रियो ने आगे अपने दुख का जिक्र करते हुए लिखा, 'बंगाल से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, मैं उनका अभी नाम तो नहीं ले सकता, लेकिन मैं उनको बधाई देता हूं. मैं अपने लिए निश्चित तौर पर दुखी हूं लेकिन उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जिनको मंत्री बनाया जा रहा है.'

पढ़ेंः हर्षवर्धन समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद : मोदी के कैबिनेट विस्तार (Cabinet Reshuffle) से पहले आसनसोल से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) का नाम उस लिस्ट में शामिल है, जिनसे नए कैबिनेट के गठन से पहले इस्तीफा देने को कहा गया था. बाबुल सुप्रियो ने खुद इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है, यहां उन्होंने मंत्रिपद से हटाए जाने का दुख भी व्यक्त किया है. वहीं पीएम मोदी को मंत्रिमंडल में मौका देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.

बता दें कि सात जुलाई, बुधवार शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार संभावित है. इसमें कुल 43 सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस्तीफा देने के बाद अपने फेसबुक और ट्विटर पर बाबुल सुप्रियो ने लिखा, हां मुझे इस्तीफा देने को कहा गया था, मैंने दे दिया है. मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मंत्रिमंडल में शामिल कर देश सेवा करने का मौका दिया.

सुप्रियो का सामने आया दर्द
सुप्रियो का सामने आया दर्द

'कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं'

बाबुल सुप्रियो ने आगे लिखा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मंत्री के कार्यकाल में मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल के लिए हरसंभव काम किया, जिसकी वजह से ही वहां की जनता ने मुझे 2019 में तीन गुना ज्यादा मत देकर मुझे सांसद बनाया.'

बंगाल के आसनसोल से सांसद और पार्श्व गायक सुप्रियो ने आगे अपने दुख का जिक्र करते हुए लिखा, 'बंगाल से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, मैं उनका अभी नाम तो नहीं ले सकता, लेकिन मैं उनको बधाई देता हूं. मैं अपने लिए निश्चित तौर पर दुखी हूं लेकिन उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जिनको मंत्री बनाया जा रहा है.'

पढ़ेंः हर्षवर्धन समेत कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Last Updated : Jul 7, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.