चंडीगढ़ : देश को राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) का आज चंडीगढ़ के सेक्टर-25 (Chandigarh Sec-25) के श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह के सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है.
इस दौरान श्मशान घाट में उनके परिजन, नजदीकी रिश्तेदार और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं : मिल्खा सिंह का फिल्मों से था गहरा नाता, 1960 के बाद देखी थी ये सुपरहिट फिल्म
'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह का बीती रात निधन (Milkha Singh passed away) हो गया था. एक महीने पहले वह कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था.
ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के बाद मिल्खा ने कहा था 'तीन चार दिन में ठीक हो जाऊंगा'
बीते बृहस्पतिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट टीम ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे
मिल्खा के सम्मान में भारतीय खिलाड़ी अपने अपने बाजूओं पर काली पटटी बांधकर मैदान पर मैच खेलने उतरे. BCCI ने एक बयान में कहा, " भारतीय क्रिकेट टीम ने मिल्खा सिंह जी की याद में काली पट्टी बांधी हुई है, जिनका कोविड-19 के कारण निधन हो गया."
मिल्खा के रसाेइये काे हुआ था काेराेना
बता दें , उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम (Indian Volleyball Team) की पूर्व कप्तान निर्मल कौर भी कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं और छह दिन पहले ही उनका निधन हुआ था. परिवार के अनुरोध पर मिल्खा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन तीन जून को फिर पीजीआईएमईआर में भर्ती कराना पड़ा था
ये भी पढे़ं : 'नेहरू के ऑफिस में बिन अर्जी चले जाया करते थे मिल्खा सिंह, कुछ ऐसा था उनका रुतबा'
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चंडीगढ़ जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुये लिखा कि दिल्ली सीएम और पूरे आम आदमी पार्टी परिवार ती तरफ से Flying Sikh सरदार मिल्खा सिंह के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
ये भी पढे़ं : Flying Sikh Milkha Singh Death: राघव चड्ढा ने दी श्रद्धांजलि