ETV Bharat / bharat

महान धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर, ऑक्सीजन सपोर्ट जारी - Milkha singh shifted out of ICU

कोरोना संक्रमित महान धावक मिल्खा सिंह को तबीयत में सुधार के बाद आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. मिल्खा सिंह की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.

महान धावक मिल्खा सिंह
महान धावक मिल्खा सिंह
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:36 PM IST

चंडीगढ़ : महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. तबीयत में सुधार के बाद बुधवार को उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया, जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था.

वहीं, मिल्खा सिंह की पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को मोहाली के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पति का इलाज चल रहा है.

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल द्वारा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मिल्खा सिंह ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. हालांकि वह कमजोर हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें.

अस्पताल ने कहा, 'आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है, जिन्हें कोविड निमोनिया के कारण आज अस्तपाल में भर्ती कराया गया. दोनों का करीबी निरीक्षण किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें- तेलंगाना : ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा कोरोना, जानें वजह

पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दिन वह कोविड निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे.

चंडीगढ़ : महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. तबीयत में सुधार के बाद बुधवार को उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया, जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था.

वहीं, मिल्खा सिंह की पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को मोहाली के उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पति का इलाज चल रहा है.

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल द्वारा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मिल्खा सिंह ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. हालांकि वह कमजोर हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें.

अस्पताल ने कहा, 'आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है, जिन्हें कोविड निमोनिया के कारण आज अस्तपाल में भर्ती कराया गया. दोनों का करीबी निरीक्षण किया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें- तेलंगाना : ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा कोरोना, जानें वजह

पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दिन वह कोविड निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.