ETV Bharat / bharat

IMA पासिंग आउट परेड में ऑर्मी यूनिफॉर्म में घुसा संदिग्ध युवक, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा तो नहीं मिला पास

Suspicious youth in IMA passing out parade ​ देहरादून IMA पासिंग आउट परेड आज संपन्न हो गई. आज देश को 343 सैन्य अफसर मिले हैं. IMA पासिंग आउट परेड के दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. युवक बिना पास के परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफार्म व जूते पहनकर पहुंचा था.

Suspicious youth
संदिग्ध युवक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:34 PM IST

देहरादून: आज शनिवार को प्रेमनगर स्थित आईएमए में आयोजित कैडेट्स पीओपी में बिना पास के परेड देखने पहुंचे एक बहरूपिये को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है. वह लंबे समय से पासिंग आउट परेड देखना चाहता था. जिसके कारण वह आईएमए पासिंग आउट परेड देखने पहुंचा था.

Suspicious youth in IMA passing out parade
IMA पासिंग आउट परेड में ऑर्मी यूनिफॉर्म में घुसा संदिग्ध युवक

बता दें आज राजधानी देहरादून में आईएमए पीओपी का आयोजन किया गया. पीओपी परेड के दौरान दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा. जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नहीं मिला. जिसके बाद एमआई ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक न अपना नाम मुद्दसर अली (22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली बताया. मुद्दसर अली पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पढ़ें- IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड संपन्न, 343 सैन्य अफसर देश सेवा को तैयार, 12 मित्र देशों को भी मिले 29 अधिकारी

युवक के अनुसार वो सीडीएस की तैयारी कर रहा है. उसने पूछताछ में बताया कि वो आईएमए पासिंग आउट परेड देखने का इच्छुक था, इसलिए वह बिना पास के ही परेड देखने पहुंच गया. युवक परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफॉर्म व जूते पहनकर आया था. युवक हाल में डीएल रोड स्थित राधे बॉयज हॉस्टल में रह रहा है. युवक के फोन की जांच करने पर एमआई को युवक की आर्मी यूनिफार्म में कुछ तस्वीरें भी मिली हैं. पकड़े गए युवक को एमआई ने पण्डितवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है. अभी फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया युवक से पूछताछ चल रही है.

देहरादून: आज शनिवार को प्रेमनगर स्थित आईएमए में आयोजित कैडेट्स पीओपी में बिना पास के परेड देखने पहुंचे एक बहरूपिये को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है. वह लंबे समय से पासिंग आउट परेड देखना चाहता था. जिसके कारण वह आईएमए पासिंग आउट परेड देखने पहुंचा था.

Suspicious youth in IMA passing out parade
IMA पासिंग आउट परेड में ऑर्मी यूनिफॉर्म में घुसा संदिग्ध युवक

बता दें आज राजधानी देहरादून में आईएमए पीओपी का आयोजन किया गया. पीओपी परेड के दौरान दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा. जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नहीं मिला. जिसके बाद एमआई ने युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवक न अपना नाम मुद्दसर अली (22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली बताया. मुद्दसर अली पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पढ़ें- IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड संपन्न, 343 सैन्य अफसर देश सेवा को तैयार, 12 मित्र देशों को भी मिले 29 अधिकारी

युवक के अनुसार वो सीडीएस की तैयारी कर रहा है. उसने पूछताछ में बताया कि वो आईएमए पासिंग आउट परेड देखने का इच्छुक था, इसलिए वह बिना पास के ही परेड देखने पहुंच गया. युवक परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफॉर्म व जूते पहनकर आया था. युवक हाल में डीएल रोड स्थित राधे बॉयज हॉस्टल में रह रहा है. युवक के फोन की जांच करने पर एमआई को युवक की आर्मी यूनिफार्म में कुछ तस्वीरें भी मिली हैं. पकड़े गए युवक को एमआई ने पण्डितवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है. अभी फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया युवक से पूछताछ चल रही है.

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.