बरेली: मिलिट्री इंटेलिजेंस ने फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी के पास से विदेशी मुद्रा के साथ सेना का फर्जी आई कार्ड, सेना की वर्दी में फोटो बरामद किये हैं. मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी के 6 बैंक अकांउट है, जिसमे हर माह हजारों रुपये आते थे. आर्मी और पुलिस जांच में जुटी है कि ये पैसा कहा से आता था.
कैंट इस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील यादव के खिलाफ कैंट थाने में पहले से ही दहेज का मुकदमा दर्ज है जो कि उसकी पत्नी ने दर्ज कराया है. आरोपी के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड, फर्जी आधारकार्ड, नेपाल की करेंसी बरामद की है. आरोपी फेसबुक पर सेना की वर्दी पहनकर फोटो डालता था और अपने आप को सेना का अधिकारी बताता था. उन्होंने बताया कि फेसबुक से मिली जानकारी से ही उसकी पोल खुली है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी के 6 बैंक अकाउंट है, जिसमे रुपये आते थे. जानकारी की जा रही है कि ये पैसे कहां से आते थ. मिलिट्री इंटेलिजेंस आरोपी की जांच में जुट गई है.
आरोपी सुनील यादव उर्फ शिवा जिला फिरोजाबाद के विजयपुर भीखनपुर गांव का रहने वाला है और उत्तराखंड के देहरादून में एनसीसी में फालोवर के रूप में काम किया हैं. आरोपी सुनील ने अपने आप को सेना का अधिकारी बता कर दो शादियां भी की है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कल बुधवार को कोर्ट के बाहर से उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से विदेश करेंसी के साथ सेना का फर्जी आईकार्ड भी मिला है. कार्ड पर सिग्नल 3 जीटीआर पदनाम के साथ देहरादून उत्तराखंड लिखा है जो मिलिट्री इंटेलिजेंस की जांच में फर्जी पाया गया. जांच में पता चला है कि फर्जी आईकार्ड के जरिये सुनील ने सेना की सुरक्षा में सेंध लगाया है. उसके फेसबुक पर पाकिस्तान के जैसलमेर स्थित माता मंदिर के वीडियो के साथ चेक पोस्ट के पास आर्मी की वर्दी में फोटो भी मिले हैं.
आरोपी सुनील यादव ने फेसबुक पर अपना सेना की वर्दी के कई फोटो अपलोड किये हैं और अपने आप को सेना का अधिकारी भी शो किया है. फेसबुक के जरिये ही उसकी पोल खुली है. आरोपी की पत्नी मेधा ने बताया कि शादी के बाद से ही सुनील पर शक होने लगा था. सुनील हर बीस पचीस दिन पर घर आता था. उसके पास लाखों रुपये का कैश होता था. वो मुझे मरता पीटता था और दहेज के लिये परेशान करता था. इसकी शिकायत उसने कैंट थाने और आर्मी हेडक्वॉर्टर में की थी. आरोपी सुनील ने दूसरा विवाह सीमा नाम की लड़की से ग्वालियर में किया था. 22 अप्रैल को थाना कैंट में सुनील यादव के खिलाफ दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था.
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना पुलिस ने चंदौली में की छापेमारी, 9 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ एक गिरफ्तार