श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के किरनी में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.
इस विषय अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और नौ नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया.
एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SoG) और सेना के 10 असम राइफल्स द्वारा नौ नवंबर को पुंछ में किरानी सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में सेना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
हथियार और गोला-बारूद में चार एके -56 राइफलें, 4 एके मैगजीन, 141 एके राउंड, दो एजीएल ग्रेनेड, दो हैंड ग्रेनेड, डायरी, एक ऊंट बैग के अलावा एके सामान और एक रूकसाक शामिल हैं.
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमावर्ती इलाके से सुरक्षा बलों ने चार किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया था.
अधिकारियों ने बताया ता कि मादक तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस और सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के एक संयुक्त गश्ती दल ने मेंढर तहसील के धारग्लूं में छापेमारी की थी.
धारग्लूं इलाके से करीब चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी.