ETV Bharat / bharat

बसों में भरकर वापस लौट रहे प्रवासी, नहीं रोक पा रही दिल्ली सरकार - Delhi government

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए जब दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा तो सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से यह राज्य न छोड़कर जाने की अपील की. लेकिन इसके बाद भी प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. एक रिपोर्ट

Migrants
Migrants
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के केशवपुरम और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने प्रदेशों को लौट रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बसों के संचालक इन मजदूरों को लेकर बेहद असंवेदनशील हैं. नॉर्थ दिल्ली के केशवपुरम इलाके में ऐसी एक बस की पड़ताल ईटीवी भारत ने की, जिसमें क्षमता से कहीं ज्यादा लोगों को भरकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.

बसों में सवार होने वालों में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल थे. आस-पास के लोगों से बातचीत करने पर जानकारी मिली कि केशवपुरम और वजीरपुर क्षेत्र से प्रतिदिन इस तरह की प्राइवेट बसें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए खुलती हैं. सभी बसों में क्षमता से ज्यादा लोगों को ठूंसकर बिठाया जाता है. ऐसा बस संचालक ज्यादा आमदनी के लिए करते हैं.

लेकिन आपदा को अवसर में बदलकर ज्यादा कमाई करने की लालच में बस संचालक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं. इन बसों को न तो सैनिटाइज किया जाता है और न ही प्रशासन इनकी जांच करता है.

बसों में भरकर वापस लौट रहे प्रवासी

ईटीवी भारत के कैमरे पर बातचीत करने से बस ड्राइवर और कंडक्टर ने इनकार कर दिया और तुरंत बस लेकर निकल गए लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस जाने के लिए दुगना किराया देकर इन बसों में सवार होते हैं.

यह भी पढ़ें-सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान

दिल्ली में लॉकडाउन बेशक एक हफ्ते का लगा हो लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को चिंता है कि एक बार फिर पिछले साल वाले हालात पैदा हो सकते हैं. लॉकडाउन बढ़ सकता है इसलिए लोग वापस अपने घरों को जा रहे हैं. :

नई दिल्ली : दिल्ली के केशवपुरम और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने प्रदेशों को लौट रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बसों के संचालक इन मजदूरों को लेकर बेहद असंवेदनशील हैं. नॉर्थ दिल्ली के केशवपुरम इलाके में ऐसी एक बस की पड़ताल ईटीवी भारत ने की, जिसमें क्षमता से कहीं ज्यादा लोगों को भरकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.

बसों में सवार होने वालों में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल थे. आस-पास के लोगों से बातचीत करने पर जानकारी मिली कि केशवपुरम और वजीरपुर क्षेत्र से प्रतिदिन इस तरह की प्राइवेट बसें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए खुलती हैं. सभी बसों में क्षमता से ज्यादा लोगों को ठूंसकर बिठाया जाता है. ऐसा बस संचालक ज्यादा आमदनी के लिए करते हैं.

लेकिन आपदा को अवसर में बदलकर ज्यादा कमाई करने की लालच में बस संचालक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं. इन बसों को न तो सैनिटाइज किया जाता है और न ही प्रशासन इनकी जांच करता है.

बसों में भरकर वापस लौट रहे प्रवासी

ईटीवी भारत के कैमरे पर बातचीत करने से बस ड्राइवर और कंडक्टर ने इनकार कर दिया और तुरंत बस लेकर निकल गए लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस जाने के लिए दुगना किराया देकर इन बसों में सवार होते हैं.

यह भी पढ़ें-सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विमान

दिल्ली में लॉकडाउन बेशक एक हफ्ते का लगा हो लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को चिंता है कि एक बार फिर पिछले साल वाले हालात पैदा हो सकते हैं. लॉकडाउन बढ़ सकता है इसलिए लोग वापस अपने घरों को जा रहे हैं. :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.