बर्धमान (प. बंगाल) : पश्चिम बंगाल में पूर्व बर्धमान जिले के केशबबाती गांव में सोमवार को मातम पसरा है. गुजरात में पुल टूटने की घटना में जान गंवाने वाले 18 वर्षीय हबीबुल शेख के मकान में आने-जाने वालों का तांता लगा है. हबीबुल ने आर्थिक तंगी के कारण 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह पिछले 10 महीने से मोरबी शहर में सुनार के तौर पर काम कर रहा था. वह वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता था.
वह रविवार शाम को मच्छु नदी पर बने केबल पुल पर गया था तभी पुल टूट गया. इस हादसे में कम से कम 134 लोगों की मौत हो चुकी है. हबीबुल की मौत ने उसके पिता महीबुल शेख के कई सपनों को चकनाचूर कर दिया है. दिहाड़ी मजदूर महीबुल शेख ने कहा, 'मेरा बेटा गुजरात पैसे कमाने गया था. हमें अपने बेटे की कमाई से बेहतर जिंदगी जीने की उम्मीद थी लेकिन हमारे सपने तब टूट गए जब रविवार देर रात हमें उसकी मौत की सूचना मिली.' हबीबुल का शव मंगलवार को गांव लाया जा सकता है.
-
I am deeply concerned about the tragic bridge collapse in Morbi, Gujarat, that has cost several innocent lives and left many trapped.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
My deep condolences to the families and friends of the deceased. I pray that the injured have a speedy recovery.
">I am deeply concerned about the tragic bridge collapse in Morbi, Gujarat, that has cost several innocent lives and left many trapped.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 30, 2022
My deep condolences to the families and friends of the deceased. I pray that the injured have a speedy recovery.I am deeply concerned about the tragic bridge collapse in Morbi, Gujarat, that has cost several innocent lives and left many trapped.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 30, 2022
My deep condolences to the families and friends of the deceased. I pray that the injured have a speedy recovery.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि स्थानीय पुलिस हबीबुल के घर गयी और राज्य सरकार परिवार को पूरा सहयोग दे रही है. इस बीच, सीएम ममता बनर्जी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि वह बहुत ही व्यथित हैं. उन्होंने पीड़ित लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बता दें कि रविवार को गुजरात के मोरबी की मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया था. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे थे. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को बताया कि 134 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.
ये भी पढ़ें - Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो
(पीटीआई-भाषा)