नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जितेंद्र नारायण कुछ समय पहले तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत थे.
-
MHA today placed Jitendra Narain, a 1990-batch senior IAS officer of AGMUT Cadre & then Chief Secretary of Andaman & Nicobar Islands, under suspension with immediate effect over allegation of an alleged sexual assault of a woman: Jt Secy (UT Division) in MHA Ashutosh Agnihotri
— ANI (@ANI) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MHA today placed Jitendra Narain, a 1990-batch senior IAS officer of AGMUT Cadre & then Chief Secretary of Andaman & Nicobar Islands, under suspension with immediate effect over allegation of an alleged sexual assault of a woman: Jt Secy (UT Division) in MHA Ashutosh Agnihotri
— ANI (@ANI) October 17, 2022MHA today placed Jitendra Narain, a 1990-batch senior IAS officer of AGMUT Cadre & then Chief Secretary of Andaman & Nicobar Islands, under suspension with immediate effect over allegation of an alleged sexual assault of a woman: Jt Secy (UT Division) in MHA Ashutosh Agnihotri
— ANI (@ANI) October 17, 2022
गृह मंत्रालय ने बताया कि 16 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार पुलिस के द्वारा उन्हें एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. इसमें जितेन्द्र नारायण के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे. रिपोर्ट से ये भी पता चला कि जितेंद्र नारायण द्वारा गंभीर कदाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया था. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
इसके बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से जितेंद्र नारायण को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. अंडमान एवं निकोबार पुलिस की एसआईटी द्वारा अलग से आपराधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जितेंद्र नारायण 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि सरकार अपने अधिकारियों द्वारा उनके रैंक और स्थिति के बावजूद अनुशासनहीनता के कृत्यों के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर महिलाओं की गरिमा से जुड़ी घटनाओं के संबंध में. गौरतलब है कि हाल ही में एक महिला ने जितेंद्र नारायण और अन्य पर नौकरी दिलवाने के नाम पर कथित यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.