ETV Bharat / bharat

Rahu Effect : चतुर्ग्रही योग 7 राशियों के जीवन में बना उथल-पुथल का कारण, जानें अपनी राशि का हाल - Guru Chandal yog

Guru Chandal के साथ ही वर्तमान में मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बना हुआ है. सूर्य, बुध, गुरू, राहु का चतुर्ग्रही योग राहु के कारण ज्यादा खतरनाक हो गया है. चतुर्ग्रही योग कई राशियों के जीवन में उथल-पुथल का कारण बन रहा है. आइए जानते हैं आपकी राशि पर क्या होगा असर. Rahu Effect . Guru grah .

Guru Chandal Weekly horoscope 30 april to 6 may 2023 Saptahik Rashifal
चतुर्ग्रही योग
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:52 AM IST

Updated : May 3, 2023, 8:05 AM IST

मेष लग्नराशि : चतुर्ग्रही योग के कारण मन में कोई अनजाना डर बना रह सकता है. लाभ को लेकर स्तिथियां आपके पक्ष में रहेंगी. दैनिक बोलचाल मे अपनी वाणी पर संयम बरतें. बड़े भाइयों का सहयोग मिलने से लाभ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा उनको भी लाभ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यो में खर्च हो सकता है. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी.

वृषभ लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण में भाई-बहनों के मध्य मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी रह सकती हैं. नौकरी में बदलाव हो सकते हैं तथा प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. आलस्य में वृद्धि होने से कार्य समय से पूर्ण न हो पाने से मन व्यथित हो सकता है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. यात्राओं के योग बनेंगे. जातकों के प्रेम प्रसंग विवाह में तब्दील हो सकते हैं.

मिथुन लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण में अनेक प्रकार के लाभों की प्राप्ति हो सकती है. पराक्रम में वृद्धि होगी तथा समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाणी पर संयम रखें अन्यथा बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. दांतो में तकलीफ उत्पन्न हो सकती है, सचेत रहें. पति-पत्नी तथा व्यापारिक साझेदारों के मध्य मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. माता को तकलीफ रह सकती है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी.

कर्क लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण धन को लेकर आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. मानसिक तनाव बना रह सकता है. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. सिरदर्द की समस्या हो सकती है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए हफ्ता अच्छा रहेगा. नयी जॉब प्राप्त हो सकती है. वैवाहिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हफ्ते का अंत मानसिक राहत प्रदान करेगा.

सिंह लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण खचरे में वृद्धि हो सकती है, कुछ व्यर्थ के खर्चे भी संभव हैं. खचरें के हिसाब से धन का आगमन भी होगा. लाभ के नए रास्ते मिलेंगे. हफ्ते के मध्य में संतान तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानी मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा, नयी नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. यात्राओं के योग बन रहे हैं.

कन्या लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण आलस्य के होने से कार्य धीमी गति से पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से रक्त से सम्बंधित कोई परेशानी हो सकती है. भवन तथा वाहन में खर्च कर सकते है. सरकारी कार्य हेतु यात्रा पर जा सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में परेशानी मिल सकती है. इस हफ्ते मन विचलित बना रहेगा. सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को करें. माता के सुख में कमी आएगी तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण लाभ की नई स्तिथियां उतप्न्न होंगी. छात्रों को अपने परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा. संतान की और से शुभ समाचार प्राप्त होंगे, पारवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. माता को कष्ट हो सकता है, ध्यान रखें. नौकरी कर रहे जातकों को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. अधिक कार्य होने से मन व्यथित हो सकता है. पति-पत्नी के मध्य स्थिति सामान्य बनी रहेगी.

वृश्चिक लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण लाभ कम तथा खचरें की अधिकता हो सकती है. नौकरी के लिए किये गए प्रयासों में सफलता मिल सकती है. उच्च अधिकारियो से तालमेल अच्छा बना रहेगा तथा उनके सहयोग से कार्य समय से पूर्व संपन्न हो सकते हैं. वाणी की कटुता से काम बिगड़ सकते हैं, सचेत रहें. बड़े भाई से मतभेद हो सकते हैं. नकारत्मक विचारों के चलते परेशान हो सकते है.

धनु लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण भाग्य का साथ होने से आपके सभी कार्य पूर्ण होते रहेंगे. अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. मान-सम्मान में कमी होगी. वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. छात्रों के लिए ये हफ्ता बहुत अच्छा व्यतीत होगा. वे अपने सभी कार्य सरलता से पूर्ण करेंगे. दादा तथा पिता को कष्ट हो सकता है, तनाव लेने से बचें.

मकर लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण मानसिक तनाव बड़ सकते हैं. बायीं आंख में परेशानी हो सकती है. अनचाही यात्रा हो सकती है. क्रोध के चलते कार्य बिगड़ सकते हैं. खचरें में अधिकता रहेगी. जीवनसाथी के ऊपर किसी प्रकार का खर्चा हो सकता है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी, कार्य का बोझ अधिक हो सकता है. हफ्ते के अंतिम दिनों में स्थितियां सामान्य होंगी, तथा लाभ प्राप्त होगा.

कुंभ लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण भाई तथा मित्रों से बहसबाजी हो सकती है, बचाव करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. यात्राओं के कारण शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं. धन की स्थिति ठीक रहेगी, जिन लाभों के बारे में सोचा था, वे हफ्ते के अंत तक हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा. कार्यक्षेत्र में कार्यों की अधिकता हो सकती है. संतान को शारीरिक कष्ट हो सकता है.

मीन लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण नौकरी कर रहे जातकों को उच्च अधिकारियों से तनाव मिल सकता है. सहकर्मियों का सहयोग अल्प मात्रा में मिल सकता है. पिता से मतभेद हो सकते हैं. कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. छात्रों को परिश्रम अनुसार फल की प्राप्ति में कमी होगी. संतान पक्ष से तकलीफ मिल सकती है. किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें.

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

मेष लग्नराशि : चतुर्ग्रही योग के कारण मन में कोई अनजाना डर बना रह सकता है. लाभ को लेकर स्तिथियां आपके पक्ष में रहेंगी. दैनिक बोलचाल मे अपनी वाणी पर संयम बरतें. बड़े भाइयों का सहयोग मिलने से लाभ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा उनको भी लाभ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यो में खर्च हो सकता है. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी.

वृषभ लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण में भाई-बहनों के मध्य मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी रह सकती हैं. नौकरी में बदलाव हो सकते हैं तथा प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. आलस्य में वृद्धि होने से कार्य समय से पूर्ण न हो पाने से मन व्यथित हो सकता है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. यात्राओं के योग बनेंगे. जातकों के प्रेम प्रसंग विवाह में तब्दील हो सकते हैं.

मिथुन लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण में अनेक प्रकार के लाभों की प्राप्ति हो सकती है. पराक्रम में वृद्धि होगी तथा समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाणी पर संयम रखें अन्यथा बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. दांतो में तकलीफ उत्पन्न हो सकती है, सचेत रहें. पति-पत्नी तथा व्यापारिक साझेदारों के मध्य मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. माता को तकलीफ रह सकती है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी.

कर्क लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण धन को लेकर आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. मानसिक तनाव बना रह सकता है. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. सिरदर्द की समस्या हो सकती है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए हफ्ता अच्छा रहेगा. नयी जॉब प्राप्त हो सकती है. वैवाहिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हफ्ते का अंत मानसिक राहत प्रदान करेगा.

सिंह लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण खचरे में वृद्धि हो सकती है, कुछ व्यर्थ के खर्चे भी संभव हैं. खचरें के हिसाब से धन का आगमन भी होगा. लाभ के नए रास्ते मिलेंगे. हफ्ते के मध्य में संतान तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानी मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा, नयी नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. यात्राओं के योग बन रहे हैं.

कन्या लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण आलस्य के होने से कार्य धीमी गति से पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से रक्त से सम्बंधित कोई परेशानी हो सकती है. भवन तथा वाहन में खर्च कर सकते है. सरकारी कार्य हेतु यात्रा पर जा सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में परेशानी मिल सकती है. इस हफ्ते मन विचलित बना रहेगा. सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को करें. माता के सुख में कमी आएगी तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण लाभ की नई स्तिथियां उतप्न्न होंगी. छात्रों को अपने परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा. संतान की और से शुभ समाचार प्राप्त होंगे, पारवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. माता को कष्ट हो सकता है, ध्यान रखें. नौकरी कर रहे जातकों को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. अधिक कार्य होने से मन व्यथित हो सकता है. पति-पत्नी के मध्य स्थिति सामान्य बनी रहेगी.

वृश्चिक लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण लाभ कम तथा खचरें की अधिकता हो सकती है. नौकरी के लिए किये गए प्रयासों में सफलता मिल सकती है. उच्च अधिकारियो से तालमेल अच्छा बना रहेगा तथा उनके सहयोग से कार्य समय से पूर्व संपन्न हो सकते हैं. वाणी की कटुता से काम बिगड़ सकते हैं, सचेत रहें. बड़े भाई से मतभेद हो सकते हैं. नकारत्मक विचारों के चलते परेशान हो सकते है.

धनु लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण भाग्य का साथ होने से आपके सभी कार्य पूर्ण होते रहेंगे. अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. मान-सम्मान में कमी होगी. वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. छात्रों के लिए ये हफ्ता बहुत अच्छा व्यतीत होगा. वे अपने सभी कार्य सरलता से पूर्ण करेंगे. दादा तथा पिता को कष्ट हो सकता है, तनाव लेने से बचें.

मकर लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण मानसिक तनाव बड़ सकते हैं. बायीं आंख में परेशानी हो सकती है. अनचाही यात्रा हो सकती है. क्रोध के चलते कार्य बिगड़ सकते हैं. खचरें में अधिकता रहेगी. जीवनसाथी के ऊपर किसी प्रकार का खर्चा हो सकता है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी, कार्य का बोझ अधिक हो सकता है. हफ्ते के अंतिम दिनों में स्थितियां सामान्य होंगी, तथा लाभ प्राप्त होगा.

कुंभ लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण भाई तथा मित्रों से बहसबाजी हो सकती है, बचाव करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. यात्राओं के कारण शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं. धन की स्थिति ठीक रहेगी, जिन लाभों के बारे में सोचा था, वे हफ्ते के अंत तक हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा. कार्यक्षेत्र में कार्यों की अधिकता हो सकती है. संतान को शारीरिक कष्ट हो सकता है.

मीन लग्नराशि :

चतुर्ग्रही योग के कारण नौकरी कर रहे जातकों को उच्च अधिकारियों से तनाव मिल सकता है. सहकर्मियों का सहयोग अल्प मात्रा में मिल सकता है. पिता से मतभेद हो सकते हैं. कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है. छात्रों को परिश्रम अनुसार फल की प्राप्ति में कमी होगी. संतान पक्ष से तकलीफ मिल सकती है. किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचें.

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

Last Updated : May 3, 2023, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.