ETV Bharat / bharat

मेनका गांधी की केंद्र से अपील, LPG सिलेंडर पर भी करें विचार

सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) सुलतानपुर पहुंचीं. देहली बाजार गांव में सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू को आड़े हाथों लिया.

मेनका गांधी
मेनका गांधी
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 6:30 PM IST

सुलतानपुर: पेट्रोल और डीजल के मूल्य में हुई गिरावट का स्वागत करते हुए सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने सरकार का ध्यान रसोई गैस की तरफ खींचा है. सुलतानपुर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (central government) रसोई गैस (LPG cylinder) के बारे में सोच कर हम पर रहम करें. सांसद ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि '70% मंडल अध्यक्ष को चुनाव में दिल के दौरे, पेट दर्द' होता है. इसी वजह से पंचायत चुनाव में बीजेपी को विजय नहीं मिली.

सांसद मेनका गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) सुल्तानपुर पहुंची, जहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. देहली बाजार गांव में सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू को आड़े हाथों लिया.

सांसद मेनका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए विकास शुक्ला को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपने हमारी इज्जत रख ली, जिस पर पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने तालियां बजाकर सांसद मेनका गांधी का अभिनंदन किया.

इसे भी पढ़ेः जाने कहां BJP विधायक का महिलाओं ने चप्पल से वेलकम करने की दी चेतावनी

विधानसभा चुनाव (Assembly election) के 100 दिन अभी बचे हुए हैं. 100 दिन में सौ कार्यक्रम नियत किए गए हैं. लेकिन जब तक हम कमर कस के ये मन न बना लें कि इसौली विधानसभा (isauli assembly) जीतना है. तब तक इन कार्यक्रमों का कोई मतलब नहीं है. जिला परिषद के चुनाव में हमारे पास एक भी सीट नहीं आई. हमारे मंडल अध्यक्ष उनके रिश्तेदार और परिचितों ने वोट दिया होता तो हम जीत जाते. 25 गांव में कोई नहीं जीता. सांसद ने कहा कि वे एक ही लक्ष्य के साथ सुल्तानपुर आई हैं. इसौली जीतकर लाना है. मुझे न पैसे लेने हैं और न ही ठेकेदारी करनी है. कोई चाचा, मामा नहीं है. 12-15 लाख का घर नहीं बनाना है.

सुलतानपुर: पेट्रोल और डीजल के मूल्य में हुई गिरावट का स्वागत करते हुए सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने सरकार का ध्यान रसोई गैस की तरफ खींचा है. सुलतानपुर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (central government) रसोई गैस (LPG cylinder) के बारे में सोच कर हम पर रहम करें. सांसद ने भाजपा के मंडल अध्यक्षों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि '70% मंडल अध्यक्ष को चुनाव में दिल के दौरे, पेट दर्द' होता है. इसी वजह से पंचायत चुनाव में बीजेपी को विजय नहीं मिली.

सांसद मेनका गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) सुल्तानपुर पहुंची, जहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. देहली बाजार गांव में सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू को आड़े हाथों लिया.

सांसद मेनका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए विकास शुक्ला को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपने हमारी इज्जत रख ली, जिस पर पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने तालियां बजाकर सांसद मेनका गांधी का अभिनंदन किया.

इसे भी पढ़ेः जाने कहां BJP विधायक का महिलाओं ने चप्पल से वेलकम करने की दी चेतावनी

विधानसभा चुनाव (Assembly election) के 100 दिन अभी बचे हुए हैं. 100 दिन में सौ कार्यक्रम नियत किए गए हैं. लेकिन जब तक हम कमर कस के ये मन न बना लें कि इसौली विधानसभा (isauli assembly) जीतना है. तब तक इन कार्यक्रमों का कोई मतलब नहीं है. जिला परिषद के चुनाव में हमारे पास एक भी सीट नहीं आई. हमारे मंडल अध्यक्ष उनके रिश्तेदार और परिचितों ने वोट दिया होता तो हम जीत जाते. 25 गांव में कोई नहीं जीता. सांसद ने कहा कि वे एक ही लक्ष्य के साथ सुल्तानपुर आई हैं. इसौली जीतकर लाना है. मुझे न पैसे लेने हैं और न ही ठेकेदारी करनी है. कोई चाचा, मामा नहीं है. 12-15 लाख का घर नहीं बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.