ETV Bharat / bharat

Manipur Violence: शाह के आवास के बाहर मणिपुर के कुकी समाज का प्रदर्शन, शांति बहाली की मांग - अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन

राज्य में पिछले एक महीने से हिंसा जारी है. वहीं, मंगलवार को हुई हिंसा में एक जवान की मौत हो गई है.

Kuki communities protest outside Shahs residence
अमित शाह के आवास के बाहर मणिपुर के कुकी समाज का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. केंद्र और राज्य दोनों सरकारें हिंसा को रोकने के भरसक प्रयास कर रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य का दौरा किया था. उन्होंने सभी लोगों से राज्य में शांति बरतने की अपील की थी. वहीं, आज मणिपुर के कुकी समुदाय के लोगों ने राजधानी में अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.

अमित शाह के आवास के बाहर मणिपुर के कुकी समाज का प्रदर्शन

अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा था कि मणिपुर में शांति वापस लौटेगी, इस वजह से हम लोग उनसे मुलाकात करने आए हैं. राज्य के कुकी समुदाय के लोगों के विरुद्ध हिंसा हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शांति की मांग करते हुए हमलोग यहां आए हैं. प्रदर्शनकारियों के हाथ में सेव कुकी लाइव्य जैसे संदेश लिखी तख्तियां भी देखी गई थीं. इसके साथ-साथ वे नारेबाजी भी कर रहे थे.

गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अमित शाह ने कहा था कि राज्य में शांति लौटेगी, इसलिए हम उनसे मिलने आए हैं. कुकी समाज के खिलाफ आज भी स्टेट फोर्स हिंसा कर रही है. इसीलिए शांति की मांग करते हुए हम गृह मंत्री से शांतिपूर्ण तरीके से मिलने आए हैं. बता दें, हिंसा की जांच के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय लांबा की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित किया गया था.

ये भी पढ़ें:

वहीं, पुलिस ने कहा कि चार प्रदर्शनकारियों को एक बैठक के लिए गृह मंत्री के आवास में प्रवेश करने की अनुमति दी गई और बाकी को जंतर-मंतर ले जाया गया है. अभी तक एक महीने में जारी हिंसा में करीब 98 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 310 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मणिपुर में कुल 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को पहली बार मणिपुर में झड़पें हुईं.

पीटीआई

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. केंद्र और राज्य दोनों सरकारें हिंसा को रोकने के भरसक प्रयास कर रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य का दौरा किया था. उन्होंने सभी लोगों से राज्य में शांति बरतने की अपील की थी. वहीं, आज मणिपुर के कुकी समुदाय के लोगों ने राजधानी में अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.

अमित शाह के आवास के बाहर मणिपुर के कुकी समाज का प्रदर्शन

अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा था कि मणिपुर में शांति वापस लौटेगी, इस वजह से हम लोग उनसे मुलाकात करने आए हैं. राज्य के कुकी समुदाय के लोगों के विरुद्ध हिंसा हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शांति की मांग करते हुए हमलोग यहां आए हैं. प्रदर्शनकारियों के हाथ में सेव कुकी लाइव्य जैसे संदेश लिखी तख्तियां भी देखी गई थीं. इसके साथ-साथ वे नारेबाजी भी कर रहे थे.

गृह मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अमित शाह ने कहा था कि राज्य में शांति लौटेगी, इसलिए हम उनसे मिलने आए हैं. कुकी समाज के खिलाफ आज भी स्टेट फोर्स हिंसा कर रही है. इसीलिए शांति की मांग करते हुए हम गृह मंत्री से शांतिपूर्ण तरीके से मिलने आए हैं. बता दें, हिंसा की जांच के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय लांबा की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित किया गया था.

ये भी पढ़ें:

वहीं, पुलिस ने कहा कि चार प्रदर्शनकारियों को एक बैठक के लिए गृह मंत्री के आवास में प्रवेश करने की अनुमति दी गई और बाकी को जंतर-मंतर ले जाया गया है. अभी तक एक महीने में जारी हिंसा में करीब 98 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 310 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मणिपुर में कुल 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को पहली बार मणिपुर में झड़पें हुईं.

पीटीआई

Last Updated : Jun 7, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.