शिलांग : मेघालय में कांग्रेस से निलंबित किए गए विधायक अंपरीन लिंगदोह और मोहिंद्रो रैपसांग ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की मौजूदगी में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गए.
इवरीनघेप में आयोजित एक कार्यक्रम में संगमा ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेस छोड़ने के अलावा दोनों विधायकों ने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'विधायक अंपरीन लिंगदोह और मोहिंद्रो रैपसांग ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपना त्यागपत्र दिया.'
अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने इन दोनों का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया. कांग्रेस ने फरवरी में एनपीपी नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) को समर्थन देने के कारण तीन अन्य विधायकों के साथ लिंगदोह और रैपसांग को निलंबित कर दिया था. मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें - CM गहलोत का बड़ा ऐलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा