ETV Bharat / bharat

निरंजनी अखाड़े में पंचों की बैठक नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के लिए बलबीर गिरि का नाम लगभग तय - Meeting of Sadhu-Saint today to choose successor of Mahant Narendra Giri

महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए बैठक शुरू हो गई है. बैठक में साधु-संत उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए अपने-अपने सुझाव रखेंगे. वहीं निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कहा कि बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर सहमति बन गई है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा बैठक के बाद की जाएगी.

साधु-संतों की बैठक आज
साधु-संतों की बैठक आज
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 12:12 PM IST

हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े में आज श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी की पंचों की बैठक हो रही है. जिसमें निरंजनी अखाड़े के सभी मुख्य साधु-संत मौजूद रहेंगे. महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद बैठक में उनके उत्तराधिकारी का निर्णय लिया जाएगा.

महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में यह पहली बैठक हो रही है. निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े के पंचों व साधु-संतों ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि आज सभी संतों की बैठक बुलाई जाए जिसमें महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को चुना जाए. बैठक में सभी संत अपने-अपने सुझाव रखेंगे और निर्णय लेंगे कि कौन महंत नरेंद्र गिरी का उत्तराधिकारी होगा. बैठक में जानकारी देते हुए रविंद्र पुरी ने बताया कि हमारे निरंजनी अखाड़े के पंचों में आठ अष्ट कौशल महंत और आठ उपमहंत शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें - महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत

वहीं निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कहा कि बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर सहमति बन गई है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा बैठक के बाद की जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद बलवीर गिरि का उनका उत्तराधिकारी बनना तय बताया जा रहा है. क्योंकि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वरों की बातचीत में इतना तय हो गया है कि महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के अनुसार बलवीर गिरि को ही बाघम्बरी मठ का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. आज की बैठक में उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरि के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद उन्हें उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि, 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से पुलिस को लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप है.

हरिद्वार: निरंजनी अखाड़े में आज श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी की पंचों की बैठक हो रही है. जिसमें निरंजनी अखाड़े के सभी मुख्य साधु-संत मौजूद रहेंगे. महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद बैठक में उनके उत्तराधिकारी का निर्णय लिया जाएगा.

महंत नरेंद्र गिरी के निधन के बाद हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में यह पहली बैठक हो रही है. निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े के पंचों व साधु-संतों ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि आज सभी संतों की बैठक बुलाई जाए जिसमें महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को चुना जाए. बैठक में सभी संत अपने-अपने सुझाव रखेंगे और निर्णय लेंगे कि कौन महंत नरेंद्र गिरी का उत्तराधिकारी होगा. बैठक में जानकारी देते हुए रविंद्र पुरी ने बताया कि हमारे निरंजनी अखाड़े के पंचों में आठ अष्ट कौशल महंत और आठ उपमहंत शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें - महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत

वहीं निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कहा कि बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर सहमति बन गई है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा बैठक के बाद की जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद बलवीर गिरि का उनका उत्तराधिकारी बनना तय बताया जा रहा है. क्योंकि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वरों की बातचीत में इतना तय हो गया है कि महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के अनुसार बलवीर गिरि को ही बाघम्बरी मठ का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. आज की बैठक में उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरि के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद उन्हें उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि, 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से पुलिस को लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.