पटना : बिहार में एनडीए को महागठबंधन ने कड़ी चुनौती दी बावजूद इसके वो सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से पीछे रह गया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक शुरू हो गई. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं. साथ ही, इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
- राबड़ी आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक
- पहले आरजेडी विधायक दल की बैठक
- फिर महागठबंधन के विधायक दल की होगी बैठक
- आरजेडी की बैठक में नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे
- तेज प्रताप यादव भी बैठक में शामिल होने पहुंचे
- हसनपुर से चुनाव जीते हैं तेज प्रताप यादव
- पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता भी पहुंचे
- बैठक में सारी औपचारिकताएं पूरी होंगी- आलोक कुमार
माना जा रहा है कि आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 2020 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं हैं, जिसमें अकेले आरजेडी की 75 सीटों पर जीत हुई है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 5 सीट, एलजेपी और बीएसपी को एक-एक और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को मिली है.
एनडीए के पास है बहुमत
बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम एनडीए को बहुमत मिला है. एनडीए को 125 सीटें मिली हैं. जिसमें बीजेपी को 74, जेडीयू को 43 और हम और वीआईपी को 4-4 सीटें मिली हैं.